17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर क्विज : सवाल देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

गुमला : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन के दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा में 10 स्कूल के सीनियर व जूनियर वर्ग के 22 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें सफल होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गुमला जिले […]

गुमला : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन के दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा में 10 स्कूल के सीनियर व जूनियर वर्ग के 22 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें सफल होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दिन के 10.35 से 11.25 बजे तक परीक्षा हुई. जैसे ही विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका मिली. सवाल देख कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. प्रत्येक स्कूल से सीनियर व जूनियर वर्ग के दो-दो बच्चों ने मिल कर जवाब दिया है.
परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच हुई. परीक्षा का संचालन एसएस हाई स्कूल गुमला की शिक्षिका कंचन आर कंडुलना व रश्मि तिग्गा की देखरेख में हुआ. मौके पर एसएस स्कूल की एचएम मंजुला एक्का, अजय किशोरनाथ पांडेय, ऑक्सब्रिज से बालविभूति रत्नाकर, ब्राइट पर्ल से अनुराग प्रसाद गुंजन, डीएवी से आरके सुतार, अभिजीत झा, लुथेरान स्कूल से जय झंडा लकड़ा, वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूलसे एचएम नोवेल प्रभात तिग्गा
के अलावा जगरनाथ पासवान, जाैली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया मौजूद थे. ज्ञात हो कि प्रथम चरण में जूनियर व सीनियर वर्ग में 505 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 22 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है. अब 22 बच्चों में से सीनियर में दो व जूनियर वर्ग में दो बच्चों का चयन
होगा, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
परीक्षा में भाग लेने वाले स्कूलों में डीएवी स्कूल, एसएस बालक हाई स्कूल गुमला, ऑक्सब्रिज स्कूल डुमरीह, डोन बॉस्को स्कूल गुमला, ब्राइट पर्ल स्कूल, संत स्टीफन स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला, वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूल, विद्या भारती स्कूल बिरसा नगर व लुथेरान हाई स्कूल गुमला के बच्चे शामिल थे. प्रभात खबर ब्रांड के डॉक्टर मंजीत सिंह संधु ने बताया कि 19 दिसंबर को सेमीफाइनल व 20 दिसंबर को फाइनल प्रतियोगिता होगी. दोनों प्रतियोगिता रांची में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें