27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरो टिलेज मशीन देने का निर्णय

गुमला : डबल क्रॉपिंग राइस फेलो योजना के तहत जिला कृषि विभाग द्वारा 50 हेक्टेयर के एक कलस्टर पर एक जीरो टिलेज मशीन दी जायेगी. 50-60 हजार रुपये लागत वाली मशीन नि:शुल्क दी जायेगी. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में […]

गुमला : डबल क्रॉपिंग राइस फेलो योजना के तहत जिला कृषि विभाग द्वारा 50 हेक्टेयर के एक कलस्टर पर एक जीरो टिलेज मशीन दी जायेगी. 50-60 हजार रुपये लागत वाली मशीन नि:शुल्क दी जायेगी. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी.
उपायुक्त बुधवार को जिला कृषि विभाग सहित जिला उद्यान विभाग, जिला मत्स्य विभाग, जिला भूमि संरक्षण विभाग, जिला सहकारिता विभाग व जिला गव्य विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों को चना व सरसों की खेती के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से डबल क्राफटिंग राइस फेलो योजना के तहत विभाग को 45 जीरो टिलेज मशीन उपलब्ध करायी गयी है. खेतों में धान व गेहूं की फसल तैयार होने के बाद अब कटाई का काम शुरू हो गया है. धान व गेहूं की फसल खेत से काट कर हटाने के बाद खेत खाली रह जाता है, लेकिन जिस खेत में नमी हो, उसमें किसान चना व सरसों की खेती कर सकते हैं. एक जीरो टिलेज मशीन की कीमत 50 से 60 हजार रुपये है.
50 हेक्टेयर वाली एक कलस्टर को एक मशीन दी जायेगी. इस पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को लाभुक का चयन कर जल्द ही मशीन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं उद्यान्न विभाग की समीक्षा में बताया गया कि विभाग द्वारा जिले में 35 हेक्टेयर भूमि पर केला और 172 हेक्टेयर भूमि पर आम की बागवानी करानी थी, जिसे विभाग द्वारा करा लिया गया है.
डीसी ने बताया कि बिशुनपुर में
सिंगल विंडो सिस्टम चालू हो गया है. बहुत जल्द पालकोट, रायडीह, सिसई व भरनो में भी सिंगल विंडो सिस्टम चालू होगा.सहकारिता विभाग द्वारा 5500 किसानों का फसल बीमा किया जायेगा. आइसीआइसी कोंबाइंड कंपनी द्वारा बीमा कराया जा रहा है. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 33 एसएचजी को कृषि उपकरण दिया जायेगा. गव्य विकास विभाग द्वारा मिनी डेयरी योजना के तहत अनुदानित दर पर पांच गाय दिया जायेगा. 25 लाभुकों को गाय देने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें