Advertisement
पिटाई के बाद सिंघम बने थानेदार
सड़क पर यात्रियों को उठाने वाले चालकों को खदेड़ा चालकों ने 15 मिनट तक नेशनल हाइवे 43 जाम रखा दो वाहन चालकों की लड़ाई को थानेदार धर्मपाल छुड़ाने गये थे. सादे ड्रेस में होने के कारण एक चालक ने थानेदार को ही पीटा. गुमला : सिविल ड्रेस में घूमना भरनो थाना प्रभारी धर्मप्राल कुमार को […]
सड़क पर यात्रियों को उठाने वाले चालकों को खदेड़ा
चालकों ने 15 मिनट तक नेशनल हाइवे 43 जाम रखा
दो वाहन चालकों की लड़ाई को थानेदार धर्मपाल छुड़ाने गये थे.
सादे ड्रेस में होने के कारण एक चालक ने थानेदार को ही पीटा.
गुमला : सिविल ड्रेस में घूमना भरनो थाना प्रभारी धर्मप्राल कुमार को गुरुवार को महंगा पड़ा. दो वाहन चालकों की लड़ाई छुड़ाने गये थानेदार को खुद मार खानी पड़ी, लेकिन पिटाई के बाद उन्होंने पुलिसिया रोब दिखाया.
थानेदार ने बाइक चालक महताब को बीच सड़क पर घूमा घूमा कर पीटा. लोगों की भीड़ लग गयी. सभी थानेदार द्वारा महताब की पिटाई को देख रहे थे. थानेदार के साथ उसके सहयोगी चालक ने भी महताब को पीटा. पिटाई के बाद थाना प्रभारी आधा घंटा के लिए सिंघम बन गये थे और महताब को पीट रहे थे. इसके बाद थानेदार ने महताब को पकड़ कर थाना ले गये. मामला यहीं तक शांत नहीं हुआ.
अपनी पिटाई से गुस्साये थानेदार पुलिस फोर्स लेकर भरनो चौक पहुंचे. इसके बाद सड़क में गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को उतारने व चढ़ाने वाले वाहन चालकों को खदेड़ा. कुछ लोगों की पिटाई भी की गयी. पुलिस की कार्रवाई को देख एक वाहन चालक भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे खदेड़ कर पीटा. इससे टेंपो चालक गुस्से में आग गये. 15 मिनट के लिए गुमला व रांची मार्ग नेशनल हाइवे-43 को जाम कर दिया.
थानेदार ने टेंपो चालकों से कहा कि अगर मेरी गलती है, तो थाना आकर घेरो, नहीं तो सड़क जाम हटाओ. जाम नहीं हटाने पर केस दर्ज करेंगे. थाना प्रभारी की यह बात सुन कर लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.
विवाद बढ़ने का कारण : गुरुवार दिन के 10.30 बजे भरनो चौक के समीपसिसई निवासी नासीर मियां की कार से महताब आलम की बाइक को धक्का लग गया, जिससे महताब सड़क पर गिर गया.
इसके बाद नासीर व महताब बीच सड़क पर लड़ने लगे. वहीं पास से थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार अपने चालक के साथ गुजर रहे थे. दो लोगों की मारपीट देख कर वे छुड़ाने गये. थानेदार को देख कर नासीर गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन महताब उलटे थानेदार से उलझ गया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद थानेदार कड़ा रूख अपनाते हुए महताब को पीटा.
देर शाम तक चला हाइ-वोल्टेज ड्रामा : महताब जिस बाइक में था, उसमें आगे प्रेस लिखा हुआ था. उसने कहा कि वह पूर्व में कई अखबारों में काम कर चुका है. पुलिस बाइक को जब्त कर ली है.
महताब को जब पुलिस थाना ले गयी, तो भरनो के कई नेताथाना पहुंच गये. सभी महताब को छोड़ने के लिए थाना प्रभारी से पैरवी कर रहे थे. देर शाम तक महताब को थाना से छोड़ने को लेकर हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. लोगों ने कहा कि अगर थाना प्रभारी पुलिस ड्रेस में होते, तो ऐसी घटना नहीं घटती. एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का भी बयान है कि ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस वरदी पहन कर रहना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement