13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपिक के लिए धावकों का चयन 17 को

गुमला : 2020 में होने वाले ओलिंपिक की तैयारी को लेकर मंगलवार को गुमला के विंदेश होटल में नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसायटी के जोनल निदेशक पवन कुमार साहू, जिला को-ऑर्डिनेटर मिशिर कुजूर व सहयोगी अरविंद शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों की जानकारी दी. बताया कि ओलिंपिक की तैयारी को लेकर 17 दिसंबर से […]

गुमला : 2020 में होने वाले ओलिंपिक की तैयारी को लेकर मंगलवार को गुमला के विंदेश होटल में नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसायटी के जोनल निदेशक पवन कुमार साहू, जिला को-ऑर्डिनेटर मिशिर कुजूर व सहयोगी अरविंद शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों की जानकारी दी.
बताया कि ओलिंपिक की तैयारी को लेकर 17 दिसंबर से गुमला में इंडियन स्पीड स्टार सीजन टू की शुरुआत होगी. इसके तहत 11 से 14 और 15 से 17 आयु वर्ग के धावक छात्र-छात्राएं 100, 200 व 400 मीटर रेस में शामिल होंगे. दौड़ में चयनित छात्र-छात्राओं का जोनल ट्रायल 2017 के जनवरी के अंतिम सप्ताह में भुवनेश्वर में होगा, जिसमें झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र-छत्राएं शामिल होंगे.
जोन में चयनित छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय ट्रायल फरवरी माह में दिल्ली में होगा, जहां राष्ट्रीय चयन समिति के पीटी उषा, अर्चना विश्वास, श्रीराम सिंह व वी मुरलीधरन ट्रायल के बाद ओलिंपिक 2020 के लिए छात्र-छात्राओं का चयन करेंगे. मौके पर रामनिवास भगत, सीमा बाड़ा व संगीता बाड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें