Advertisement
पूर्व माओवादी कमांडर निरंजन कुजूर गिरफ्तार
गुमला, सिमडेगा व जशपुर जिला में आतंक था जेल से निकलने के बाद अपना गिरोह बनाया था लोदाम में होटल मालिक की हत्या की थी. गुमला : पुलिस ने भाकपा माओवादी के पूर्व कमांडर जारी प्रखंड के सकतार निवासी नीरू उर्फ निरंजन कुजूर उर्फ झुबलू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे भलमंडा के समीप […]
गुमला, सिमडेगा व जशपुर जिला में आतंक था
जेल से निकलने के बाद अपना गिरोह बनाया था
लोदाम में होटल मालिक की हत्या की थी.
गुमला : पुलिस ने भाकपा माओवादी के पूर्व कमांडर जारी प्रखंड के सकतार निवासी नीरू उर्फ निरंजन कुजूर उर्फ झुबलू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे भलमंडा के समीप से पकड़ा है.
माओवादी संगठन छोड़ने के बाद नीरू अपना गिरोह चला रहा था. उसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ गुमला, सिमडेगा व जशपुर जिले में 13 मामले दर्ज हैं. अभी हाल में ही नीरू ने जशपुर जिला के लोदाम चौकी अंतर्गत रूपसेरा गांव स्थित दुर्ग ढाबा के संचालक रवि तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. नीरू ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने पिस्तौल निकाल कर उसे गोली मार दी थी. नीरू को जशपुर जिला के लोदाम थाना की पुलिस ने पकड़ा है. उसे जशपुर जिला ले जाया गया है. जशपुर एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि नीरू अंतर राज्यीय गिरोह बना कर काम कर रहा था. पहले वह माओवादी संगठन में था और कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
सोमवार को सूचना मिली कि वह भलमंडा के समीप आने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. एक तरफ से छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस व दूसरी तरफ झारखंड राज्य की पुलिस थी.
घेराबंदी में वह भाग नहीं सका और पुलिस के हाथ लग गया. नीरू के पास से एक पिस्तौल व गोली बरामद हुआ है. वह पूर्व में माओवादी संगठन में एरिया कमांडर के पद पर था. वर्ष 2011 में पकड़ाने के बाद वह चार साल तक जेल में रहा. वर्ष 2015 में जेल से निकलने के बाद वह माओवादी छोड़ अपना संगठन बना लिया था. नीरू को पकड़ने में उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली वीपीएस चौहान, लोदाम चौकी के प्रभारी राजेश खलखो, सअनि नसीरूद्दीन अंसारी, सअनि हेमंत पटेल के अलावा पुलिस जवान अशोक कंसारी, इंद्रजीत व हेमंत कुजूर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement