पटेल चौक के पास एक घंटे तक एनएच-43 व 78 को जाम रखा
दो सौ से अधिक छोटी बड़ी गाड़ी जाम में फंस गयी
गुमला : गुमला शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त व्यवसायी रविवार को सड़क पर उतर आये. दिन के 12 से एक बजे तक पटेल चौक के समीप नेशनल हाइवे-43 व 78 को जाम कर दिया. दो सौ से अधिक छोटी बड़ी गाड़ी जाम में फंस गयी. व्यवसायी पुलिस प्रशासन हाय-हाय व चोरों को पकड़ो का नारा लगा रहे थे. दिन के एक बजे डीएसपी कपिंद्र उरांव व थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे. व्यापारियों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. पुलिस -प्रशासन ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि चोर जल्दी पकड़े जायेंगे और रात में पुलिस की गश्ती हर क्षेत्र में होगी. व्यापारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए चोरों को नहीं पकड़ा गया, तो पुन: सड़क पर उतरेंगे. एसपी व डीएसपी को हटाओ आंदोलन चलेगा.
दर्जनों दुकानों में चोरी हो चुकी है
बस पड़ाव के रास्ते में निहारिका फोनेक्स दुकान है. छत तोड़ कर चोरघुसे और दो से ढाई लाख रुपये का मोबाइल व अन्य कीमती सामान ले गये. तीन महीने के अंदर 20 से अधिक मोबाइल, किराना, कपड़ा दुकान, 30 से अधिक घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. चोरों के नहीं पकड़ाने से लोग आक्रोशित हैं. चेंबर सचिव हिमांशु केशरी ने कहा कि बस पड़ाव का एसपी ने निरीक्षण कर कहा था कि 1-4 का पुलिस बल देंगे. पर अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है.