Advertisement
प्रेमिका को पीटनेवाले प्रेमी को भीड़ ने पीटा
एक घंटे तक चला हाइ-वोल्टेज ड्रामा पुलिस के पहुंचने से पहले भागा लड़का गुमला : सरेआम प्रेमिका को पीटने वाले प्रेमी को भीड़ ने जम कर पीटा. एक घंटे तक हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस के पहुंचने से पहले लड़का व लड़की को भगा दिया गया. घटना गुरुवार दिन के तीन बजे गुमला शहर के जशपुर […]
एक घंटे तक चला हाइ-वोल्टेज ड्रामा
पुलिस के पहुंचने
से पहले भागा लड़का
गुमला : सरेआम प्रेमिका को पीटने वाले प्रेमी को भीड़ ने जम कर पीटा. एक घंटे तक हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस के पहुंचने से पहले लड़का व लड़की को भगा दिया गया. घटना गुरुवार दिन के तीन बजे गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित एलआइसी भवन के सामने घटी है. हुआ यूं कि अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड की रेशमा गुमला आयी हुई थी. उसकी छोटी बहन दिल्ली से आने वाली थी.
बहन का इंतजार कर रही थी. साथ में उसके कुछ दोस्त व रिश्तेदार थे. वह एलआइसी भवन के सामने खड़ा होकर दोस्तों के साथ बात कर रही थी, तभी उसका प्रेमी रायडीह प्रखंड निवासी महेश वहां आ गया. बताया जा रहा है कि महेश पेशे से गाड़ी चालक है. वह रेशमा को किसी दूसरे लड़के से बात करते देख लिया. इसके बाद वह रेश्मा को पूरी भीड़ के बीच पीटने लग गया. लड़की चिल्लाने लगी. यह देख वहां मौजूद भीड़ पहले लड़के की चंगुल से लड़की को छुड़ाया. इसके बाद लड़के को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसकी प्रेमिका ने भीड़ में घुस कर लड़के को पीटा. बाद में कुछ लोग वहां पहुंचे, जो लड़का व लड़की को पहचानते थे. दोनों को बाद में भगा दिया गया.
झामुमो नेता बंद कराने सड़क पर उतरेंगे
भरनो. जेएमएम नेता जिग्गा मुंडा ने 25 नवंबर को झारखंड बंद को सफल बनाने व तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. झामुमो नेता ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक पारित कर सरकार आदिवासी मूलवासियों की जमीन हड़पना चाहती है.
23 नवंबर झारखंड के इतिहास में काला दिन है. यह लड़ाई जेएमएम की नहीं है, बल्कि यहां के आदिवासी मूलवासियों की है. मौके पर अभिषेक लकडा, जॉनसन बाड़ा, जयराम उरांव, रामा उरांव, गंदुरा टोप्पो, जलेश्वर महली, सकीम अंसारी, सुशील तिर्की,सोबराती अंसारी, बबलू , हरि महली, मोक्रबिल अंसारी, अंजन उरांव, राजेंद्र गोप व धर्मदेव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement