प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा.
गुमला : लुथेरान उच्च विद्यालय गुमला के खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुमला सहित रांची, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के विभिन्न लुथेरान विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच 1500 मीटर रेस, डिस्कस थ्रो व फुटबॉल सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
1500 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में प्रथम गुमला के शैलेश उरांव, द्वितीय कोचेडेगा के दिलीप बड़ाइक व तृतीय स्थान पर रांची कांके के कैलाश प्रधान रहे. इसी प्रकार 1500 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में रांची कांके की पुष्कर मांझी, लोहरदगा की चंद्रमुनी उरांव व कोचेडेगा की बेनेदित सोरेंग तथा जूनियर वर्ग में किनकेल की क्रुसेला खलखो, कोचेडेगा की मनीषा किंडो व अमगांव की सुष्मिता कुजूर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो सीनियर बालक वर्ग में किनकेल के निकोदियुस तिर्की, चैनपुर के प्रतीक भगत, गुमला के नेम्हस मिंज, बालक जूनियर वर्ग में कोचेडेगा के अंकित कुल्लू, रानीखटका के अभिषेक मिंज, किनकेल के अनुज मिंज, बालिका सीनियर वर्ग में किनकेल की दीपिका कुजूर, चैनपुर की मंदीपा बेक, गुमला की आशा महिमा बेक और जूनियर वर्ग में सोपो की स्वाति कुमारी, कोचेडेगा की सविता लकड़ा व गुमला की अमीषा लकड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं जूनियर बालक वर्ग के बीच हुए फुटबॉल मैच में गुमला की टीम ने ट्राइब्रेकर में किनकेल की टीम को 4-1 से पराजित किया. इसके अलावा प्रतिभागियों के बीच लांग जंप व शॉट पुट भी हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कलीसिया शिक्षा पदाधिकारी दुलार मिंज, डीन मध्याडीनरी रेभरन निस्तार कुजूर, एचएम भूषण खलखो, नहुम लकड़ा, सजीत पन्ना, जयझंडा लकड़ा, मनीष सिंह, नीलम किंडो, नूरागीता एक्का, सुनीता एक्का, नीलम लकड़ा, एनोला गिद्धि, मनोहर टोप्पो, ललकारूस मिंज, अविनाश पन्न, वरदान तिर्की, ललिता तिर्की व सलीम खेस सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.