Advertisement
शहीद प्रदीप तिर्की की प्रतिमा का अनावरण
बसिया : बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर में सोमवार को शहीद प्रदीप तिर्की की प्रतिमा का अनावरण सीआरपीएफ-218 बटालियन सिलम गुमला के तत्वावधान में किया गया. सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर शहीद की माता विपइत देवी व पत्नी कांती मिंज सहित ने पुष्पार्चन किया. मौके पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा […]
बसिया : बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर में सोमवार को शहीद प्रदीप तिर्की की प्रतिमा का अनावरण सीआरपीएफ-218 बटालियन सिलम गुमला के तत्वावधान में किया गया. सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर शहीद की माता विपइत देवी व पत्नी कांती मिंज सहित ने पुष्पार्चन किया. मौके पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि प्रदीप तिर्की अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
एसडीओ अमर कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसे वीर पैदा हुए, जो देश के लिए शहीद हुए. हमें उनसे सीख लेनी चाहिए. सीआरपीएफ कमाडेंट राकेश चंद्रा ने कहां कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का 141वां जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं. इसके तहत वीर प्रदीप की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. उन्होंने कहा कि जो शहीद होते हैं, हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.
प्रदीप तिर्की 230 बटालियन दंतेवाड़ा में 30 मार्च 2016 को नक्सली से लड़ते हुए शहीद हुए थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत जोसेफ स्कूल रायकेरा मोरेंग में हुई थी. वे 1997 में सीआरपीएफ में भरती हुए थे. मौके पर डिप्टी कमांडेंट विशाल कुमार सिंह, एके सिंह, शंकर कुमार, असिस्टेंट कमाडेंट बलदेव कुजूर, राज चौहान, सीओ संदीप अनुराग टोपनो व प्रद्धुमन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement