Advertisement
अभी भी 2109 पारा शिक्षक हैं हड़ताल पर
गुमला जिले में पारा शिक्षक 2550 हैं. इसमें 66 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे, जबकि सरकार के दबाव के बाद 375 पारा शिक्षक काम पर लौट आये हैं. अभी भी 2109 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले के पारा शिक्षकों पर सरकार व प्रशासन के दबाव का असर नहीं […]
गुमला जिले में पारा शिक्षक 2550 हैं. इसमें 66 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे, जबकि सरकार के दबाव के बाद 375 पारा शिक्षक काम पर लौट आये हैं. अभी भी 2109 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले के पारा शिक्षकों पर सरकार व प्रशासन के दबाव का असर नहीं पड़ रहा है. यही वजह है कि शिक्षक हड़ताल खत्म नहीं कर रहे हैं. अभी भी शिक्षक हड़ताल पर हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. कई स्कूल बंद हो गये हैं.
कुछ दिन पहले सरकार ने कहा था कि जो पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटेंगे, उन्हें काम से हटा दिया जायेगा, लेकिन गुमला के शिक्षक सरकार की इस धमकी से नहीं डरे और अभी तक हड़ताल कर रहे हैं.
गुमला जिले में कुल पारा शिक्षकों की संख्या 2550 है. इसमें 66 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे. इन्होंने अपना काम सुचारू ढंग से किया, जबकि सरकार के दबाव के बाद 375 पारा शिक्षक काम पर लौट आये हैं, लेकिन अभी भी 2109 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. ये लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. जबतक मांग पूरी नहीं होती है, काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं.
66 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे : सिसई में एक, भरनो में दो, पालकोट में 42, बसिया में 15 व कामडारा प्रखंड में छह शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे. ये लोग सुचारू ढंग से स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे.
पढ़ाई व मिड डे मील बाधित : पारा शिक्षकों की हड़ताल से गुमला जिले के 50 से अधिक स्कूलों में पढ़ाई व मिड डे मील प्रभावित हो रहा है. बच्चें इस आस में स्कूल आ रहे हैं कि शिक्षक आयेंगे, लेकिन शिक्षकों के नहीं आने से पढ़ाई बाधित है. यहां तक कि जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री के दावे कि सभी स्कूलों में सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है, यह झूठा साबित हो रहा है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि डीएसई अपनी नौकरी बचाने के लिए इस प्रकार का बयानबाजी कर रहे हैं.
प्रखंडवार कार्यरत व हड़ताल पर शिक्षक
गुमला प्रखंड में 297 शिक्षक कार्यरत हैं., जिसमें अभी भी 292 हड़ताल पर हैं, जबकि पांच लोग वापस आ गये. इसी प्रकार सिसई प्रखंड में कार्यरत 259, हड़ताल पर 249 हैं और नौ लौटे. भरनो प्रखंड में कार्यरत 213 हैं, हड़ताल पर 176 हैं, काम पर 35 लौटे. घाघरा प्रखंड में कार्यरत 268, हड़ताल पर 264 हैं, काम पर चार लौटे हैं. बिशुनपुर प्रखंड में 169 कार्यरत हैं, हड़ताल पर 169 हैं. चैनपुर प्रखंड में 238 शिक्षक कार्यरत हैं, हड़ताल पर 230 है, जबकि आठ लोग काम पर लौट आये हैं. डुमरी प्रखंड में 195 शिक्षक कार्यरत हैं.
इसमें 188 हड़ताल पर हैं, सात लोग काम पर लौट गये हैं. रायडीह प्रखंड में 200 पारा शिक्षक हैं, जिसमें 197 हड़ताल पर हैं, तीन शिक्षक काम पर लौटे. पालकोट प्रखंड में 276 पारा शिक्षक हैं, इसमें 222 हड़ताल पर हैं, 12 काम पर लौट आये हैं. बसिया प्रखंड में 207 शिक्षक कार्यरत हैं, इसमें दो लोग हड़ताल पर हैं, 190 लोग काम पर लौट आये हैं. कामडारा प्रखंड में 228 शिक्षक हैं, इसमें 120 हड़ताल पर हैं, 102 शिक्षक काम पर लौट आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement