Advertisement
धनतेरस पर बाजारों की रौनक बढ़ी, प्रतिष्ठान सज कर तैयार
गुमला : गुमला में आज धन बरसेगा. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठान धनतेरस को लेकर सज-धर कर तैयार हैं. प्रतिष्ठानों में ऑफरों की बारिश से खरीदारों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राहकों की भीड़ दुकानों में देखी जा रही है. बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों […]
गुमला : गुमला में आज धन बरसेगा. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठान धनतेरस को लेकर सज-धर कर तैयार हैं. प्रतिष्ठानों में ऑफरों की बारिश से खरीदारों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राहकों की भीड़ दुकानों में देखी जा रही है. बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया है. ग्राहक अपनी पसंद व बचत के आधार पर शॉपिंग में लगे हुए हैं. महिलाओं में खास कर ज्वलेरी, युवाओं में बाइक का क्रेज व बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स समान की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.
होंडा की खरीद पर सोने का सिक्का
सिसई रोड मदरसा के समीप स्थित महाराजा होंडा शोरूम से कोई भी मोटरसाइकिल खरीदने पर सोने का सिक्का मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों के लिए दो हजार रुपये की छूट है. संचालक शशि प्रिया बंटी ने कहा कि सीबी साइन की गाड़ी पर तीन हजार रुपये की छूट है. पांच वर्ष की वारंटी भी है. ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उपहार दिया जा रहा है. धनतेरस को लेकर कई स्टाइल व डिजाइन की गाड़ी उपलब्ध है.
खरीदारी पर विशेष उपहार की व्यवस्था
मेन रोड अमित इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी कंपनियों के एनरायड मोबाइल हैं. संचालक अजय केसरी ने कहा कि प्रत्येक मोबाइल की खरीदारी पर विशेष उपहार की व्यवस्था है. वहीं मोबाइल के साथ जीओ फोर जी का सिम मुफ्त में दिया जा रहा है. उपहारों में 16 जीबी मेमोरी कार्ड, टेंपर्ड ग्लास, बैक कवर व सेल्फी स्टीच सहित अन्य उपहार हैं. वहीं विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बाजार दर से कम मूल्य पर उपलब्ध हैं.
खरीदारी पर स्क्रैच कूपन में निश्चित उपहार
एसएस हाई स्कूल रोड स्थित न्यू फोगला टेलीकॉम एनरायड मोबाइल कम दर में उपलब्ध करा रहा है. संचालक मिल्की फोगला ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल की खरीदारी पर स्क्रैच कूपन के तहत निश्चित उपहार दिया जा रहा है. वहीं ओपो के हर सेट में सेल्फी स्टीक, जियो सिम व टी शर्ट दिया जा रहा है. आइटेल 799 रुपया के सेट में सेल्फी सेट दिया जा रहा है. वहीं प्रतिष्ठान आइफोन, इंटैक्स, सैमसंग, जीवनी, विभो, लावा, लेनेवों, पैनासोनिक, आइटेल सहित अन्य कंपनियों के मोबाइल भी उपलब्ध हैं.
सोने की खरीदारी पर छूट
एसएस हाई स्कूल रोड के शुभम् ज्वलेर्स ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापक प्रबंध किया है. संचालक नीरज सोनी ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर सोने की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी. वहीं ऑरिजनल सोने व चांदी के सिक्के की खरीदारी पर पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. झूमके सहित गले के हार व अन्य सोने के आइटम के आकर्षक मॉडल उपलब्ध हैं.
निश्चित कैश डिस्काउंट उपहार
मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मिशनरी को भी धनतेरस के अवसर पर आकर्षक रूप से सजाया गया है.संचालक जगजीवन प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक सामान की खरीदारी पर निश्चित कैश डिस्काउंट व उपहार की व्यवस्था दी जा रही है. प्रतिष्ठान में उचित मूल्य पर टीवी, फ्रीज, एयरटेल डीटीएच, एक्साइड बैटरी, माइक्रो टेक इंनवाइटर व वाशिंग मशीन की विशेष डिजाइन व मॉडल उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement