Advertisement
मेरा दीया देश के नाम कार्यक्रम में लहराया तिरंगा
गुमला : चेंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले सोमवार को मेरा दीया देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत शहर के टावर चौक के समीप सभी लोगों ने एक एक दीया जलाया. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने सबसे पहले दीया जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. […]
गुमला : चेंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले सोमवार को मेरा दीया देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत शहर के टावर चौक के समीप सभी लोगों ने एक एक दीया जलाया.
मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने सबसे पहले दीया जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान तिरंगा झंडा लहराया गया. पूरा वातावरण भारत माता की जय से गूंज उठा.
आपसी एकता व भाईचारगी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम में मुसलिम लोगों ने भी भाग लिया. सभी लोगों ने एक स्वर पर भारत माता की जय के नारे लगाये. डीसी श्रवण साय ने कहा कि हम स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के सामग्री का उपयोग करें. इससे हमारा पर्यावरण भी ठीक रहेगा. लोगों के सेहत पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. कुम्हारों की स्थिति में भी सुधार आयेगी. इस प्रकार का कार्यक्रम सराहनीय है. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि हम सभी भारतीय है.
इस नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भारत देश के बारे में सोचे. अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें. मेरा दीया देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन अच्छी पहल है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित महेश्वरी ने कहा कि गुमला में आपसी प्रेम व भाईचारगी को मजबूत करने के अलावा स्थानीय कुम्हारों के व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से यह कार्यक्रम हुआ है. गुमला वीर शहीदों की भूमि है. पूरा गुमला शहीदों को नमन करता है.
मौके पर चेंबर अध्यक्ष अमित माहेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, मो. सब्बू, संजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र सिंह, यशवंत सिंह, संजय वर्मा, पवन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पदम साबू, संजय साहू, राजेश लोहानी, कौशलेंद्र जमुआर, रमेश कुमार चीनी, मो. इम्तियाज, मिन्हाज, रामनिवास प्रसाद, मुरली मनोहर प्रसाद, दुर्गा गुप्ता, चेंबर उपाध्यक्ष मनीष साहू, विवेक प्रियेश कार्ड, उतम गोयल, निर्मल गोयल, अजय मंत्री, अजय सिंह राणा, निर्मल सिंह, अमित पोददार, महेश लाल, फिरोज आलम, कलीम अख्तर, मो. राजा, राजेश गुप्ता, शंकर लाल जाजोदिया, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement