17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता हुई शर्मसार, दो दिन की बच्ची को फेंक दिया, मौत

बसिया प्रखंड के कोनवीर नवटोली के समीप निजी अस्पताल के गेट के समीप फेंका हुआ था बच्ची का शव. पूरे शरीर में लगी थी चींटी. गुमला : कहावत है पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं. पर बसिया प्रखंड की घटना इसके विपरीत है. यहां एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को […]

बसिया प्रखंड के कोनवीर नवटोली के समीप निजी अस्पताल के गेट के समीप फेंका हुआ था बच्ची का शव. पूरे शरीर में लगी थी चींटी.
गुमला : कहावत है पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं. पर बसिया प्रखंड की घटना इसके विपरीत है. यहां एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को जन्म देने के बाद फेंक दिया. नवजात की मौत हो गयी. बच्ची दो दिन की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. गुमला सदर अस्पताल में बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं होने पर शव को रांची रिम्स भेजा गया है. इस मामले में बसिया पुलिस ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. बच्ची को किसने फेंका, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण की मिलेगी जानकारी
गुमला अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी सुजीत कुमार ने बताया कि बच्ची दो दिन की थी. उसके पोस्टमार्टम की सुविधा यहां नहीं है. इसलिए शव को रांची, रिम्स भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई है.
पहले भी नवजात को फेंक दिया गया था
गुमला के वन तालाब के पीछे कुछ माह पहले एक नवजात बच्ची को फेंक दिया गया था. उसकी माैत हो गयी थी.
शहर के शांति नगर में एक बच्ची को मां ने फेंक दिया था. इसे कुत्ताें ने काट कर मार डाला था.
अस्पताल गेट के सामने बच्ची फेंकी हुई थी
बसिया प्रखंड के कोनवीर नवटोली के समीप निजी अस्पताल है. अस्पताल गेट के सामने ही बच्ची को फेंक दिया गया था. इससे बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पूरे शरीर में चींटी लगी हुई थी. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बच्ची को देख कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें