12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व में प्रशासन अलर्ट रहे : राजबाला

गुमला. श्रीदुर्गा पूजा, दशहरा व मोहर्रम में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट रहे. काम ठीक ढंग से हो. कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाये. उक्त बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. वे पर्व के मद्देनजर वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दी रही थीं. कॉफ्रेंसिंग में राज्य के […]

गुमला. श्रीदुर्गा पूजा, दशहरा व मोहर्रम में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट रहे. काम ठीक ढंग से हो. कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाये. उक्त बातें मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कही. वे पर्व के मद्देनजर वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दी रही थीं. कॉफ्रेंसिंग में राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, गृह सचिव एनएन पांडेय व अन्य अधिकारी माैजूद थे. अधिकारियों ने गुमला डीसी व एसपी काे निर्देश देते हुए कहा कि पर्व की जो तैयारी है, उसे कर लेनी है. कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए कहा गया. पर्व के दौरान गुमला के माहौल की जानकारी हर घंटे में रांची में देने के लिए कहा गया. इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि पुलिस चुस्त होकर काम करें.
किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, मुख्यमंत्री जलसंवाद कार्यक्रम को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग हुई. मौके पर डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी कपिंद्र उरांव, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम, आरइओ के इइ अनिल कुमार सहित कई अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें