Advertisement
जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर 24 घंटे रोड जाम
बीडीओ व प्रमुख के समझाने के बाद हटा जाम घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के लप्सर गांव के ग्रामीणों ने 24 घंटे तक सेरेंगदाग व घाघरा मार्ग को जाम रखा. गांव की सैकड़ों महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गयी. सोमवार शाम चार बजे से शुरू जाम मंगलवार शाम चार बजे बीडीओ विजय सोनी व प्रमुख सुनीता […]
बीडीओ व प्रमुख के समझाने के बाद हटा जाम
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के लप्सर गांव के ग्रामीणों ने 24 घंटे तक सेरेंगदाग व घाघरा मार्ग को जाम रखा. गांव की सैकड़ों महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गयी. सोमवार शाम चार बजे से शुरू जाम मंगलवार शाम चार बजे बीडीओ विजय सोनी व प्रमुख सुनीता उरांव के समझाने के बाद हटा. ग्रामीण हिंडाल्को कंपनी से खराब सड़क को बनाने, स्वास्थ्य कैंप लगाने, बिजली, पानी व अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे थे. जाम का नेतृत्व गांव की महिला मंडल समूह कर रही थी.
पहले ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. इसके बाद सड़क पर जाम किया. 24 घंटे के जाम में दर्जनों बॉक्साइट ट्रक फंस गया. मंगलवार को बीडीओ विजय सोनी व प्रमुख सुनीता उरांव को सड़क जाम की सूचना मिली. इसके बाद पदाधिकारी लप्सर गांव पहुंचे. ग्रामीणों से घंटों तक वार्ता हुई. बीडीओ ने कहा कि सात अक्तूबर को ब्लॉक में हिंडाल्को कंपनी के मैनेजर व ग्रामीणों के साथ बैठक होगी. इसमें समस्या दूर करने पर चर्चा की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि सात अक्तूबर तक ग्रामीण मान जाये. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सात अक्तूबर की बैठक में समस्या दूर नहीं होती है, तो पुन: सड़क पर उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement