सही जवाब : वीणा
गुमला. भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुस कर 38 आतंकवादियों को ढेर करने की खबर सुन शहीद नायमन कुजूर के परिजन खुश हैं. परिजनों ने कहा यही शहीद नायमन कुजूर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. गुमला के सर्किट हाउस में शहीद नायमन की पत्नी वीणा कुजूर ने कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. इससे काफी खुश हूं.
बदला जरूरी : झिंगी
खूंटी. शहीद जावरा मुंडा का गुरुवार को श्राद्धकर्म था. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी झिंगी देवी की आंखों से खुशी के आंसू छलक आये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बदला जरूरी है. और यह ईंट का जवाब पत्थर है. शहीद की मां सलोमी देवी ने कहा : खून कर बदला खून होएक चाही. बढ़िया काम करथयं सेना मन.