Advertisement
घाघरा में दिनदहाड़े दो लाख के आभूषण उड़ाये
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना के पास दिनदहाड़े दो लाख रुपये का आभूषण लूट कर भाग गये अपराधी. खुशबू ज्वेलर्स दुकान के मालिक दिनेश सोनी ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे. इस संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भुक्तभोगी दिनेश सोनी हर रोज की […]
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना के पास दिनदहाड़े दो लाख रुपये का आभूषण लूट कर भाग गये अपराधी. खुशबू ज्वेलर्स दुकान के मालिक दिनेश सोनी ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे. इस संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भुक्तभोगी दिनेश सोनी हर रोज की तरह सुबह नौ बजे थैले में रखा आभूषण दुकान के ग्रिल के पास रख ताला खोल रहे थे, तभी बाइक से दो लुटेरे पहुंचे और थैला उठा कर भाग गये. दिनेश ने भी बाइक से पीछा किया, लेकिन चांदनी चौक तक जाने के बाद लुटेरों का पता नहीं चला.
खुशबू ज्वेलर्स दुकान ठीक थाना से सटा है. इसके बाद भी अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement