23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ उठायें श्रमिक

गुमला : जिले के श्रमिकों के सम्मान में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, गुमला के तत्वावधान में नगर भवन में श्रमिक सम्मान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) के संयुक्त प्रयास […]

गुमला : जिले के श्रमिकों के सम्मान में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, गुमला के तत्वावधान में नगर भवन में श्रमिक सम्मान दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) के संयुक्त प्रयास से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों के लिए कई आकर्षक योजनाएं हैं.
जरूरत है कि श्रमिकों को आगे बढ़ कर योजनाओं का लाभ उठाने की. विभाग के माध्यम से श्रमिक मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 500 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं. जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत मृत्यु, दुर्घटना व अन्य आकस्मिकताओं में देय लाभ के साथ इसके अंतर्गत शिक्षा सहयोग योजना के तहत कक्षा नौवीं से 12वीं तक में अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में 30 हजार तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं. श्री उरांव ने विभागीय पदाधिकारियों को विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें