Advertisement
तालाब में बन रहा स्कूल, पड़ने लगी दरार
रमकंडा (गढ़वा) : 2.5 करोड़ की लागत से बन रहा कस्तूरबा विद्यालय भवन रमकंडा : गढ़वा के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में 2.5 करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय भवन की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है़ तालाब में ही बन रहे विद्यालय भवन की नींव धंसने लगी है, वहीं दूसरे हिस्से की नींव […]
रमकंडा (गढ़वा) : 2.5 करोड़ की लागत से बन रहा कस्तूरबा विद्यालय भवन
रमकंडा : गढ़वा के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में 2.5 करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय भवन की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है़
तालाब में ही बन रहे विद्यालय भवन की नींव धंसने लगी है, वहीं दूसरे हिस्से की नींव में दरार पड़ गयी है़ वहीं भवन की छत से पानी भी रिसना शुरू हो गया है़ कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण कार्य के स्थल एवं गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है़ कई बार अधिकारियों ने इसकी जांच भी की, लेकिन भवन निर्माण की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो पाया.
ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक स्वयं कार्य करने की बजाय पेटी कांट्रेक्ट पर काम करा रहा है़ इस कारण भी भवन का कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है़
तालाब में ही बनाया गया भवन : कस्तूरबा विद्यालय भवन को प्रखंड मुख्यालय के बड़का तालाब में बना दिया गया है़ इस कारण इन दिनों भवन परिसर में तालाब का पानी भरा है़
विदित हो कि इस तालाब में सालों भर पानी भरा रहता है़ बरसात में पानी अधिक होने के कारण विद्यालय भवन की पूरी चहारदीवारी तालाब में समा गयी है़ परिसर में चार फीट पानी जमा है़ तालाब का पानी सालों भर जमा रहने के कारण मिट्टी भी दलदली हो गयी है़
ग्रामीणों ने किया था विरोध
ग्रामीणों ने कस्तूरबा विद्यालय भवन को बड़का तालाब में बनाये जाने का विरोध किया था़ ग्रामीणों का कहना था कि एक तरफ सरकार जल संरक्षण को लेकर तालाब और डोभा का निर्माण करा रही है, दूसरी ओर रमकंडा में पहले से बने हुए तालाब में ही भवन निर्माण कार्य करा दिया गया है़
दर्जनों बार हो चुकी है जांच
विद्यालय भवन निर्माण स्थल एवं गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर दर्जनों बार अधिकारियों द्वारा जांच भी की गयी़ अधिकारियों ने जांच के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुधारने का संवेदक को निर्देश दिया़, लेकिन कोई सुधार नहीं देखा गया़
कोट
कस्तूरबा विद्यालय की निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन की नींव में दरार पड़ना व धंसने की बात गंभीर मामला है़ छुट्टी से लौटते ही इसकी जांच कर कार्रवाई करूंगा़ बालेश्वर साहनी, डीईओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement