गुमला : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के कटिया गांव में माओवादियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक का नाम करमा उरांव है. यह मामला गुरुवार का है, लेकिन उग्रवाद प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस गांव नहीं पहुंची है. संभवत: बच्चा मांगने पर नहीं दिये से नाराज माओवादियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मृतक कठठोकवा गांव का है. वह वार्ड सदस्य था. इस बार पंचायत चुनाव में वह निर्विरोध चुना गया था. गुमला में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटना में चार लोगों की हत्या हुई है. दो लोग बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र और दो लोग चैनपुर प्रखंड क्षेत्र मे मारे गये हैं. इसमें एक मामला माओवादी घटना से संबंधित है.