33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ किसानों की फसलों को रौंदा

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण भयभीत स्कूल के शौचालय और खिड़की को तोड़ डाला विद्यालय के दरवाजा व खिड़की तोड़ कर चार बोरा चावल खा गये हाथियों के डर से विद्यालय में पसरा रहा सन्नाटा भरनो : भरनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 16 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. हाथियों के उत्पात […]

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण भयभीत
स्कूल के शौचालय और खिड़की को तोड़ डाला
विद्यालय के दरवाजा व खिड़की तोड़ कर चार बोरा चावल खा गये
हाथियों के डर से विद्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
भरनो : भरनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 16 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण में दहशत हैं. मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने रायकेरा बांधटोली गांव में उत्पात मचाया. अमलिया जंगल की ओर से हाथियों का झुंड रायकेरा बांधटोली गांव में प्रवेश किया था. यहां हाथियों ने रजक अंसारी, जरीना खातून, मुस्तफा अंसारी, फिरोज अंसारी, नाजिद अंसारी, सहवान अंसारी, कासिम अंसारी व शहजाद अंसारी ने किसानों के खेतों में लगी फसलों को भी बरबाद कर दिया.
हाथियों ने नवप्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा व खिड़की को भी तोड़ दिया. शौचालय की दीवार भी तोड़ दी और कार्यालय में रखे चार बोरा चावल चट कर गये. बुधवार को हाथियों के डर से विद्यालय में सन्नाटा रहा. बच्चे भी विद्यालय नहीं पहुंचे. हाथियों के झुंड ने रुस्तम अंसारी के घर पर भी धावा बोला था. हाथियों ने रुस्तम के घर का दरवाजा तोड़ दिया. परिवार के सभी सदस्यों ने घर के पीछे के दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचायी. हल्ला होने पर ग्रामीण जमा हुए. मशाल लेकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें