25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की एक लाख की राशि का गबन

ग्रामीणों ने बीइइओ को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की घाघरा : घाघरा प्रखंड के राजकीयकृत मवि तारागुटू के प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटी और राशि का गबन कर लिया. इस मामले का खुलासा ग्रामीणों की शिकायत से हुआ है. ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन सौंपा […]

ग्रामीणों ने बीइइओ को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की
घाघरा : घाघरा प्रखंड के राजकीयकृत मवि तारागुटू के प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटी और राशि का गबन कर लिया. इस मामले का खुलासा ग्रामीणों की शिकायत से हुआ है.
ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है, जिसमें कहा है कि बच्चों की छत्रवृत्ति के पैसा को स्कूल के एचएम डकार गये. विद्यालय प्रबंधन समिति के खाता से राशि की अवैध निकासी की गयी है. अभिभावकों के अनुसार, वर्ष 2014-15 के लिए विभाग द्वारा प्रबंधन समिति के खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी गयी थी.
इसे छह माह पहले ही एचएम व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की मिलीभगत से बच्चों के लिए विभाग से आये हुए लगभग एक लाख रुपये को खाता से निकाल कर गबन कर लिया गया है. समिति के अध्यक्ष शिवनंदनपाल सिंह की मौत डेढ़ साल पहले हुई है, जबकि पांच माह पहले पैसे की निकासी की गयी है. अध्यक्ष की मौत के बाद अवैध तरीके से नये अध्यक्ष का चुनाव एचएम द्वारा किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग की है.
जिन्होंने शिकायत की
आवेदन में वार्ड सदस्य नवल गोप, गंदुर उरांव, भिखारी उरांव, रामपति बड़ाइक, कृष्णा सिंह, देवराम महतो, रमेश महतो, अवितोष सिंह, अनिता देवी, अंगना नायक, वीरेंद्र सिंह, बिशन सिंह, भीम सिंह, सोमरा महली, बृजेश सिंह, राम चरण सिंह, बनारसी महली, जंगली महली, चंद्रदेव उरांव, एतवारी देवी, संजय उरांव, फकीरा उरांव, संजू देवी, पुष्पा देवी, सारा देवी, सोमारी देवी, सुमन देवी व लालो देवी सहित अन्य के हस्ताक्षर शामिल हैं.
मामला काफी गंभीर है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बच्चों की छात्रवृत्ति गबन करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
गनौरी मिस्त्री, डीएसइ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें