ओके:एल: फोटो- निरक्षरों को साक्षर बनाने का लिया संकल्प फोटो- एलडीजीए-7 साक्षरता रैली में शामिल लोग. भंडरा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति भंडरा की अोर से साक्षरता रैली निकाली गयी. साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी रैली का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति भंडरा के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि जागरूकता बगैर साक्षरता के नहीं आ सकती है. हर इनसान को साक्षर होने की जरूरत है. बगैर साक्षरता के विकास संभव नहीं है. कहा: आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर तमाम पढ़े-लिखे लोगों को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हमारे आसपास जो भी हमारे निरक्षर भाई-बहन हैं, उन्हें हम साक्षर बनायेंगे. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि साक्षरता अभियान में तमाम लोगों का सहयोग आवश्यक है. जब तक सभी का सहयोग नहीं मिलेगा, हम प्रखंड को पूर्ण साक्षर नहीं कर पायेंगे. इस अवसर पर मध्य विद्यालय भंडरा के प्रधानाध्यापक अशोक राउत, रामसहाय उरांव, शंकर राम, सुदामा साहू सहित काफी संख्या में साक्षरता कर्मी, विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद थे. रैली के बाद लोगों ने निरक्षरों को साक्षर बनाने का संकल्प लिया. इसी तरह भंडरा प्रखंड के तमाम लोक शिक्षा केंद्रों में भी अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
ओके:एल: फोटो- निरक्षरों को साक्षर बनाने का लिया संकल्प
ओके:एल: फोटो- निरक्षरों को साक्षर बनाने का लिया संकल्प फोटो- एलडीजीए-7 साक्षरता रैली में शामिल लोग. भंडरा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति भंडरा की अोर से साक्षरता रैली निकाली गयी. साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी रैली का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement