Advertisement
सोदे पुल तैयार, मिट्टी भरना बाकी
बनो : बानो, मनोहरपुर, राउरकेला, पश्चिम सिंहभूम व हुरदा सहित कई क्षेत्रों के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. बानो के सोदे नामक स्थान में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल बन कर लगभग तैयार है. सिर्फ पुल के दोनों ओर मिट्टी भरने का काम बाकी है. यह पुल बानो व खूंटी […]
बनो : बानो, मनोहरपुर, राउरकेला, पश्चिम सिंहभूम व हुरदा सहित कई क्षेत्रों के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. बानो के सोदे नामक स्थान में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल बन कर लगभग तैयार है. सिर्फ पुल के दोनों ओर मिट्टी भरने का काम बाकी है. यह पुल बानो व खूंटी जिला को जोड़ेगा.
इस पुल के चालू हो जाने से उपरोक्त क्षेत्र के लोगों को राजधानी आने-जाने में कम दूरी तय करनी होगी, समय भी बचेगा. बानो से रांची जाने में करीब 50 किमी की दूरी कम तय करनी होगी. वर्तमान में बानो, मनोहरपुर, राउरकेला व पश्चिम सिंहभूम के लोग बानो वाया कोलेबिरा होकर रांची जाते हैं, जिसमें अधिक समय लगता है.
पुल चालू होने पर बानो व रनिया क्षेत्र के लिए व्यापरिक संबंध भी बढ़ेगा. वर्तमान में बानो व आसपास के लोग खरीद-बिक्री के लिए हार्टिंगहोडे, आनंदपुर, बिसरा, रनिया व लचरागढ़ बाजार जाते हैं.
बरसात के मौसम में कोयल नदी में पानी भर जाने से रनिया क्षेत्र के लोग बानो व बानो के लोग रनिया कारोबार के लिए नहीं जा पाते थे. पुल बन जाने से यह समस्या दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement