महोत्सव में संत मदर टेरेसा को दी जायेगी श्रद्धांजलिफ्लैग- श्रीगणपति महोत्सव आज, तैयारी पूरी. तीन दिन तक रहेगा उत्साह.ब्लू डायमंड सोसाइटी मेधावी छात्रों को 20 हजार छात्रवृत्ति बांटेगी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले शिक्षक होंगे सम्मानित4 गुम 4 में ज्योति संघ के समीप बनाया गया पूजा पंडालप्रतिनिधि, गुमलागुमला में श्रीगणपति महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. गरीब बच्चों के लिए संचालित व कौमी एकता की मिसाल ब्लू डायमंड सोसाइटी, गुमला द्वारा ज्योति संघ रंगमंच के समीप पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. 50 फीट ऊंचा व 60 फीट चौड़ा पंडाल आकर्षक का केंद्र है. पांच सितंबर को गणपति महोत्सव का उदघाटन होगा. संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बाल गंगाधर तिलक, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के साथ विश्व शांति व सेवा की दूत संत मदर टेरेसा को गणपति महोत्सव में श्रद्धांजलि दी जायेगी. उनके नाम की महाआरती होगी. संस्थान के निदेशक स्वर्गीय संजीव सिंह व स्वर्गीय संतोष चौधरी को भी श्रद्धांजलि दी जायेगी. मौके पर संस्थान द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. 20 हजार रुपये की छात्रवृत्ति बांटने का लक्ष्य है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले शिक्षकों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया जायेगा. संस्थान के सचिव शशिप्रिया बंटी ने बताया कि छह व सात सितंबर को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जागरण में झुमेंगे लोग : रांची व गुमला के जय माता दी व जय मां अंबे ग्रुप द्वारा जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. पांच सितंबर को पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा करेंगे. संत मदर टेरेसा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की बहनों के अलावा गुमला शहर के सभी प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया है. स्टार डीपीएस व संध्या रानी ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक को बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. संस्थान के निदेशक बाघंबर ओहदार ने बताया कि पूजा पंडाल बन कर तैयार हो गया है. बंगाल कंटई के कलाकारों ने लकड़ी के चम्मच, गाड़ी का फोम व रंगीन कपड़ा से आकर्षक पंडाल बनाया है. लाल बाग की तर्ज पर गणपति भगवान की मूर्ति बनायी गयी है. सात बजे महाआरती होगी.
BREAKING NEWS
महोत्सव में संत मदर टेरेसा को दी जायेगी श्रद्धांजलि
महोत्सव में संत मदर टेरेसा को दी जायेगी श्रद्धांजलिफ्लैग- श्रीगणपति महोत्सव आज, तैयारी पूरी. तीन दिन तक रहेगा उत्साह.ब्लू डायमंड सोसाइटी मेधावी छात्रों को 20 हजार छात्रवृत्ति बांटेगी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले शिक्षक होंगे सम्मानित4 गुम 4 में ज्योति संघ के समीप बनाया गया पूजा पंडालप्रतिनिधि, गुमलागुमला में श्रीगणपति महोत्सव की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement