25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में ब्रेड खाने से 338 छात्राएं बीमार, 40 की हालत गंभीर

गुमला : घाघरा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल की 338 छात्राएं सोमवार को फंगस लगा ब्रेड खाने से बीमार हो गयीं. इसमें 40 छात्राओं की हालत नाजुक है. सभी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्राओं को नास्ते में पांच दिन पुराना फंगस लगा ब्रेड […]

गुमला : घाघरा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल की 338 छात्राएं सोमवार को फंगस लगा ब्रेड खाने से बीमार हो गयीं. इसमें 40 छात्राओं की हालत नाजुक है. सभी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्राओं को नास्ते में पांच दिन पुराना फंगस लगा ब्रेड दिया गया था. इसे खाने के आधे घंटे बाद छात्राएं पेट दर्द से तड़पने लगीं. कुछ ने उलटी कर दी. तत्काल छात्राओं को 14 वाहनों से सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. सूचना मिलने पर अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे.
लोकल कंपनी की थी ब्रेड
बीमार छात्राओं ने कहा कि ब्रेड लोकल कंपनी की थी. ब्रेड के कवर पर न निर्माण और न ही एक्सपायरी तिथि अंकित थी. कई दिनों से ब्रेड रखा था.सोमवार की सुबह नास्ते में उन्हें ब्रेड व चाय दी गयी. इसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
बीमार छात्राओं से मिले अधिकारी : छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री अस्पताल पहुंचे. सभी ने छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली. उपाधीक्षक डॉ आरएन यादव के नेतृत्व में डॉ राहुल देव, डॉ शिल्पा तिग्गा, डॉ पीसीके भगत व डॉ राजेश टोप्पो ने छात्राओं का इलाज किया.
स्कूल प्रबंधन ने नास्ते में पांच दिन पुराना ब्रेड दिया, फूड प्वाइजनिंग से तबीयत बिगड़ी
डीसी, एसपी, डीडीसी, डीइओ व डीएसई ने अस्पताल पहुंच छात्राओं का हालचाल जाना
जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी : डीसी
डीसी श्रवण साय ने डीएसइ को मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने डीएसइ गनौरी मिस्त्री से कहा कि छात्राओं को पुराना ब्रेड क्यों दिया गया. इसकी जांच कर रिपोर्ट दें. डीसी ने कहा कि जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें