25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान्हा के गीतों पर रातभर झूमे भक्त

गुमला : गुमला शहर के रौनियार मंदिर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रौनियार समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार व सचिव अनमोल कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर विनय मिश्र, जुगनू जोगी ने गीत आैर भजन प्रस्तुत किये. राजू हलचल झांकी ग्रुप ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत […]

गुमला : गुमला शहर के रौनियार मंदिर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रौनियार समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार व सचिव अनमोल कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर विनय मिश्र, जुगनू जोगी ने गीत आैर भजन प्रस्तुत किये. राजू हलचल झांकी ग्रुप ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कृष्ण राधा की रासलीला व नाग नागीन का कार्यक्रम हुआ. रात 12 बजे तक कार्यक्रम हुआ. कलाकार विनय मिश्र व जुगनू जोगी ने कई गीत प्रस्तुत किये.
रौनियार समाज के सचिव अनमोल गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. रौनियार वैश्य समाज के विनोद प्रसाद, अनमोल गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, श्याम प्रसाद गुप्ता, मुरली मनोहर प्रसाद, नवीन गुप्ता, रामजी प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, अमर गुप्ता, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कुमार, शेखर गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित कई लोग माैजूद थे.
मटका फोड़ कार्यक्रम : डुमरी. श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर नवयुवक संघ, डुमरी ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका आयोजन डुमरी बस स्टैंड के समीप हुआ. उक्त जानकारी सरवन कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें