Advertisement
ग्रामीणों ने नवजात को लेने गयी पुलिस को खदेड़ा
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड के कंसारी मुहल्ला निवासी जीतेंद्र कंसारी व ममता देवी के यहां पल रही नवजात बच्ची को कब्जे में लेने गये पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. महिलाओं ने पुलिस को खरीखोटी सुनायी. विरोध को देखते हुए पुलिस को वापस लौटना पड़ा. नवजात बच्ची को लेकर आधा घंटे तक ग्रामीणों व पुलिस […]
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड के कंसारी मुहल्ला निवासी जीतेंद्र कंसारी व ममता देवी के यहां पल रही नवजात बच्ची को कब्जे में लेने गये पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. महिलाओं ने पुलिस को खरीखोटी सुनायी. विरोध को देखते हुए पुलिस को वापस लौटना पड़ा. नवजात बच्ची को लेकर आधा घंटे तक ग्रामीणों व पुलिस के बीच हाई-वोल्टेजड्रामा हुआ.
जीतेंद्र व ममता ने कहा कि हमने बच्ची को कचरे के ढेर से उठाया है. इसे हम अपनी बेटी की तरह पाल रहे हैं. किसी भी कीमत पर बच्ची को पुलिस को नहीं सौपेंगे. इस मामले को लेकर मुहल्ले में ग्रामीणों की बैठक भी हुई. इसमें नवजात बच्ची को जीतेंद्र व ममता को गोद देने का निर्णय लिया गया.
ग्रामीणों ने कहा कि नवजात बच्ची को कंसारी दंपती ने जीवन दिया है. बच्ची के पालन पोषण का अधिकार कंसारी दंपती को है. इधर, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने कहा कि बच्ची को पेड़ के नीचे से फेंका हुआ बरामद किया गया है. आखिर बच्ची को किसने फेंका है, इसकी जांच के बाद बच्ची को कंसारी दंपती को सौंप दिया जायेगा. बच्ची को सीडब्ल्यूसी के पास प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण कागजात की तैयारी की जायेगी. इसके लिए कंसारी दंपती को थाना में बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पालकोट प्रखंड मुख्यालय के समीप पेड़ के पास जहां कचरा फेंका जाता है, वहीं एक नवजात बच्ची फेंका हुई मिली. बच्ची की आवाज सुन कर लोग पहुंचे. जीतेंद्र कंसारी व ममता देवी ने बच्ची की स्थिति देखते हुए उसे गोद में उठा लिया.
बच्ची मिलने की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस उसे अपने कब्जे में लेने गयी थी, तभी ग्रामीण उग्र हो गये. सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा कि पहले बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष सौंपना होगा. इसके बाद ही बच्ची को कंसारी दंपती को सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement