Advertisement
अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
घाघरा : हिंदू जागरण मंच घाघरा के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. संजय ने जान माल की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वह 23 अगस्त दिन मंगलवार को 11 बजे टेंपो से घाघरा से गुमला की ओर जा […]
घाघरा : हिंदू जागरण मंच घाघरा के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. संजय ने जान माल की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वह 23 अगस्त दिन मंगलवार को 11 बजे टेंपो से घाघरा से गुमला की ओर जा रहे थे.
इसी बीच टोटो ग्राम निवासी जुबेर खान ने उसे रोक कर गाली गलौज की. जान से मारने की धमकी भी दी. जुबेर ने बोला कि कोर्ट में जो हम कहेंगे, वही तुमको गवाही देना है, अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा. संजय कुमार गुप्ता ने बताया है सात महीना पूर्व घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटो बंडोबार के रास्ते में टोटो के एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ने के बाद प्रशासन के हवाले कर दिया था. इसी केस में संजय व अमित कुमार ठाकुर को गवाह बनाया गया है. उसी केस के संबंध में कोर्ट मे गवाही है, जिसे देने से रोकने का प्रयास किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement