19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने तीन को दबोचा

गोरखधंधा. नियम के नाम पर एसडीओ से 200 रुपये वसूले गुमला : गुमला के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कृष्ण कन्हैया राजहंस से सोमवार को हवाई अड्डा के समीप गाड़ी रोक कर यातायात नियम व वाहन सुरक्षा के नाम पर 200 रुपये की अवैध वसूली की गयी है. जब एसडीओ ने रुपये मांगने का कारण पूछा, तो […]

गोरखधंधा. नियम के नाम पर एसडीओ से 200 रुपये वसूले
गुमला : गुमला के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कृष्ण कन्हैया राजहंस से सोमवार को हवाई अड्डा के समीप गाड़ी रोक कर यातायात नियम व वाहन सुरक्षा के नाम पर 200 रुपये की अवैध वसूली की गयी है. जब एसडीओ ने रुपये मांगने का कारण पूछा, तो वसूली करने वाले उन्हीं से सवाल-जवाब करने लगे. एसडीओ ने मौके पर तीन लोगों को धर दबोचा.
इनमें बिहार के मीरगंज निवासी छोटेलाल गुप्ता, परशुराम प्रसाद व मुजफ्फरपुर जिला के बहरामपुर निवासी सुजीत कुमार शामिल हैं. एसडीओ ने इन तीनों को गुमला पुलिस को सौंप दिया. वहीं मीरगंज निवासी चांद हुसैन, धर्मेंद्र केसरी व ओमप्रकाश गुप्ता गाड़ी में बैठ कर भाग गये. एसडीओ ने इनलोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है.
बिहार के लोग वसूल रहे हैं पैसा
एसडीओ ने पैसा वसूल रहे तीन लोगों को पकड़ कर पहले अपने कार्यालय लाया, जहां पूछताछ की गयी. आरोपी छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि गुमला पुलिस की अनुमति से पैसा वसूल रहे थे. उन्होंने पैसा वसूली संबंधी गुमला पुलिस का पत्र भी दिखाया. जब एसडीओ ने उन लोगों से पहचान पत्र मांगा, तो उन लोगों ने देने से इनकार कर दिया. पूछताछ में पता चला कि दरभंगा जिला के राहमगंज निवासी अंकुर गुप्ता के कहने पर वे लोग वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करने के नाम पर रुपये वसूल रहे थे.
परचा देकर ले रहे हैं पैसा
वाहन का रजिस्ट्रेशन व यातायात नियम के नाम पर 50 से 200 रुपये की वसूली गत 15 अगस्त से गुमला में हो रही है. बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की वसूली हो चुकी है. वाहन मालिक से रुपया लेने के बाद उन्हें मात्र एक परचा दिया जा रहा है. डीटीओ मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि वाहन अधिनियम के अनुसार इस प्रकार पैसा वसूली करना नहीं है. यह गलत है.
खुलेआम रंगदारी वसूल रहे थे लोग
एसडीओ श्री राजहंस ने डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा को आवेदन सौंपा है. आवेदन में एसडीओ ने कहा है कि शिकायत मिली थी कि बीच सड़क पर वाहनों को रोक कर अवैध तरीके से रुपये की वसूली की जा रही है. इसके तहत जब गुमला के सिसई रोड स्थित हवाई अड्डा के समीप जांच की तो पाया कि पांच-छह लोग रुपये वसूल रहे थे. मुझसे भी 200 रुपये वसूल कर हाथ में परचा थमा दिया गया. खुलेआम रंगदारी वसूल रहे थे. वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.
कट रहा है जनता का पैसा : एसडीओ
एसडीओ ने कहा कि किस नियम के आधार पर रुपया वसूला जा रहा है. यह सीधे आम जनता के पॉकेट से पैसा काटना है. अगर जो पैसा लिया जा रहा है, उसमें आधा पैसा सरकार के खाते में जाता, तो यह नियमानुकूल होता. परंतु यहां सीधे पैसा वसूली करने वालों के जेब में जा रहा है.
डीटीओ ने आयुक्त को लिखा पत्र
अवैध रूप से पैसा वसूले जाने के बाद डीटीओ मुस्तकीम अंसारी ने संयुक्त परिवहन आयुक्त झारखंड सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि गुमला में जहां-तहां वाहनों को रोक कर गुमला के पुलिस अधीक्षक का पत्र दिखा कर रुपये की वसूली की जा रही है, जो परिवहन विभाग के नियम के अनुकूल नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें