12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाब व मधुवा गिरफ्तार, गये जेल

मानव तस्करी. दिल्ली में बिकने से बची छह लड़कियां गुमला : गुमला जिला स्थित डुमरी प्रखंड के गनीदरा गांव की छह नाबालिक लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. लातेहार जिला के महुआडाड़ थाना की पुलिस ने लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस ने दो मानव तस्कर हुटाप गांव के गुलाब […]

मानव तस्करी. दिल्ली में बिकने से बची छह लड़कियां
गुमला : गुमला जिला स्थित डुमरी प्रखंड के गनीदरा गांव की छह नाबालिक लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. लातेहार जिला के महुआडाड़ थाना की पुलिस ने लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस ने दो मानव तस्कर हुटाप गांव के गुलाब मुंडा व मधुवा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तस्करों के चंगुल से मुक्त करायी गयी लड़कियों को लातेहार जिला की पुलिस की पहल पर गुमला लाकर सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया. अभी सभी लड़कियां सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में हैं. पूछताछ के बाद लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा.
इस प्रकार मुक्त हुई लड़कियां : लड़कियों ने बताया कि 25 जुलाई को वे लोग गनीदरा गांव से हुटाप पहुंचे. यहां गुलाब मुंडा व मधुवा मुंडा सभी लड़कियों को लेकर दिल्ली जा रहा था.
वे लोग महुआडाड़ बस स्टैंड के समीप बस पर चढ़ने के लिए खड़ी थीं. इस दाैरान किसी ने महुआडाड़ थाना की पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने सभी लड़कियों को मुक्त करा कर थाना ले गयी. 25 जुलाई को रात भर लड़कियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना में रखा गया. लड़कियों के बयान पर गुलाब व मधुवा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. लड़कियों को 26 जुलाई की रात को गुमला ला कर सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया. लड़कियों को नारी निकेतन में रखा गया है. नारी निकेतन की वार्डन गायत्री देवी ने कहा कि पुलिस रात को लड़कियों को लेकर आयी थी. इसके बाद सभी लड़कियों को आवास में रखा गया.
गांव के स्कूल में नहीं होती है पढ़ाई
सभी लड़कियां गनीदरा गांव के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ती हैं. लड़कियों ने कहा कि शिक्षक नहीं जाते हैं. पढ़ाई भी नहीं होती है. गांव में कुछ काम भी नहीं है. गरीबी है. बेकार बैठने से अच्छा है कि कुछ काम कर लें. जब उन्हें दिल्ली के बारे में बताया गया, तो वे जाने के लिए तैयार हो गयी. सीडब्ल्यूसी के समक्ष लड़कियों ने कहा कि अब वह दिल्ली नहीं जायेंगी. अपने ही गांव में रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें