Advertisement
कैसे पढ़ेंगी लड़कियां, नशा करते हैं जवान, गलत नजर से देखते हैं
चैनपुर प्रखंड के संत पीटर हाई स्कूल टोंगो के हेडमास्टर ने डीसी से मुलाकात की और स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि चार दिन के लिए स्कूल भवन मांगा गया था. लेकिन साढ़े तीन साल से सीआरपीएफ के जवानों ने कब्जा कर रखा है. छात्रों की पढ़ाई के साथ कई काम प्रभावित हो […]
चैनपुर प्रखंड के संत पीटर हाई स्कूल टोंगो के हेडमास्टर ने डीसी से मुलाकात की और स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि चार दिन के लिए स्कूल भवन मांगा गया था. लेकिन साढ़े तीन साल से सीआरपीएफ के जवानों ने कब्जा कर रखा है. छात्रों की पढ़ाई के साथ कई काम प्रभावित हो रहे हैं. सुरक्षा की जगह असुरक्षित महसूस हो रहा है.
दुर्जय पासवान
गुमला :लड़कियां कहां रहेंगी, कैसे पढ़ेंगी? सीआरपीएफ के जवान नशा करते हैं. लड़कियों पर बुरी नजर रखते हैं. छात्रवास में रहना व पढ़ाई करना दूभर हो गया है. यह कहना टोंगो स्कूल के एचएम फादर फिलमोन एक्का का है.
उन्होंने शुक्रवार को डीसी श्रवण साय से मुलाकात की और स्कूल भवन व हॉल में सीआरपीएफ जवानों के कब्जा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चैनपुर प्रखंड के संत पीटर हाई स्कूल टोंगो में सीआरपीएफ-218 बटालियन का कब्जा है. 25 जनवरी 2013 को चार दिन के लिए भवन मांगा था, लेकिन अब साढ़े तीन साल हो गये. सीआरपीएफ के जवान भवन को खाली नहीं कर रहे हैं, जिससे पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में दिक्कत हो रही है. फादर ने प्रशासन से गुहार लगायी कि छात्र हित में जल्द से पुलिस कैंप को हटवाया जाये.
भवन हो गया जर्जर, मरम्मत नहीं : जिस भवन पर सीआरपीएफ का कब्जा है, वह जर्जर होता जा रहा है, लेकिन सीआरपीएफ के लोग उसकी मरम्मत नहीं कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, अगर अभी से भवन की मरम्मत नहीं हुई, तो बाद में भवन बेकार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement