Advertisement
बारिश में सड़क टूटी, दुर्घटना की आशंका
पालकोट. पालकोट प्रखंड से बिलिंगबीरा जाने वाले मार्ग पर धोबी घाट के समीप आठ माह पहले बनी पक्की सड़क पहली ही बरसात में टूट गयी. वहीं पास पुल का नीचे का हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. संभावना जतायी जा रही है कि अगर पुल पर ज्यादा भार पड़ा, तो यह पूरी तरह ध्वस्त हो […]
पालकोट. पालकोट प्रखंड से बिलिंगबीरा जाने वाले मार्ग पर धोबी घाट के समीप आठ माह पहले बनी पक्की सड़क पहली ही बरसात में टूट गयी. वहीं पास पुल का नीचे का हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. संभावना जतायी जा रही है कि अगर पुल पर ज्यादा भार पड़ा, तो यह पूरी तरह ध्वस्त हो सकता है. करोड़ों रुपये की लागत से सड़क बनी है, लेकिन घटिया निर्माण के कारण सड़क टूट गयी. एक स्थान पर तो सड़क धंस गयी है. अगर तत्काल पुल व सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी,तो बिलिंगबीरा व डहुपानी पंचायत के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होगी.
इस संबंध में झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराने के कारण सड़क बनने के साथ ध्वस्त हो रही है. इसमें सीधे तौर पर लूट-खसोट हुई है. सड़क बनाने वाले ठेकेदार व कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement