Advertisement
गुमला शहर से नहीं हटेगा जेल, होगा विस्तारीकरण
दुर्जय पासवान गुमला : जेल आइजी सुमन गुप्ता शुक्रवार को गुमला पहुंची. वे सर्किट हाउस में डीसी व एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने गुमला जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक के बाद प्रभात खबर प्रतिनिधि ने उनसे बातचीत की. सुरक्षा कारणों से गुमला जेल को शहर से हटाने के सवाल पर उन्होंने […]
दुर्जय पासवान
गुमला : जेल आइजी सुमन गुप्ता शुक्रवार को गुमला पहुंची. वे सर्किट हाउस में डीसी व एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने गुमला जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक के बाद प्रभात खबर प्रतिनिधि ने उनसे बातचीत की. सुरक्षा कारणों से गुमला जेल को शहर से हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गुमला शहर से जेल को नहीं हटाया जायेगा. इसका विस्तारीकरण होगा. गुमला जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. यहां के सुरक्षाकर्मियों को भी रहने में परेशानी होती है. भवन की कमी है. इस समस्या को देखते हुए गुमला जेल के विस्तार का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि गुमला जेल में अस्पताल का भी निर्माण होगा. अभी किसी कैदी के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भरती करना पड़ता है.
जेल में अस्पताल बनने पर बीमार कैदियों का आसानी से इलाज किया जा सकता है. अस्पताल में जेल का अपना डॉक्टर होगा. यहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गुमला की तरह चाईबासा जेल में भी क्षमता से अधिक कैदी हैं. चाईबासा जेल के भी विस्तारीकरण की योजना है.
जैमर को किया जा रहा है दुरुस्त: गुमला जिला के अलावा राज्य के दूसरे जिलों में भी जैमर खराब होने पर आइजी ने कहा कि खराब जैमर को जल्द ठीक कर लिया जायेगा. सभी जेलों में टूजी जैमर लगे हैं.
सभी को अब फोर जी करना है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य भर के जेलों में 46 जैमर खराब हैं. इसे ठीक किया जा रहा है. इसके अलावा जेल को सीसीटीवी कैमरा के जद में रखा गया है. कोर्ट में कैदियों के लाने व ले जाने के दौरान उन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. कहीं सीसीटीवी कैमरा खराब है, तो उसे ठीक कराया जायेगा. गुमला में दो जैमर खराब हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement