बिशुनपुर (गुमला) : जेजेएमपी के एरिया कमांडर रंजीत उरांव की हत्या मामले में उसकी पत्नी रोशनी देवी ने थाने में अज्ञात भाकपा माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रोशनी ने कहा है कि वह रंजीत के घर में उसकी पत्नी की तरह रहती थी. उसके दो बच्चे हैं. बुधवार को सामाजिक रीति रिवाज से देवाकी बाबाधाम मंदिर में शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले उसके पति रंजीत को माओवादियों ने मार दिया. इधर, पुलिस शव को लेकर दिन के साढ़े तीन बजे थाना पहुंची. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने बताया कि रंजीत को छह गोली मारी गयी है. वर्चस्व की लड़ाई में वह मारा गया.
रंजीत पहले माओवादी संगठन में था. उस समय उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. ग्रामीणों ने माओवादियों को खुफिया जानकारी दी. इसके बाद माओवादियों ने उसे रेहलदाग गांव में मार डाला.