Advertisement
गायत्री : ड्रॉपआउट से स्टेट टॉपर
अजीत कुमार गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में बेती गांव है. घोर नक्सल प्रभावित इलाका. बेहद पिछड़ा. जिले में आजकल इस गांव की खूब चर्चा है. इसका श्रेय जाता है गांव की बेटी गायत्री कुमारी को. गायत्री ने गरीबी से लड़ कर अपने बूते पढ़ाई की. इंटर कला संकाय में झारखंड राज्य में थर्ड रैंक […]
अजीत कुमार
गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में बेती गांव है. घोर नक्सल प्रभावित इलाका. बेहद पिछड़ा. जिले में आजकल इस गांव की खूब चर्चा है. इसका श्रेय जाता है गांव की बेटी गायत्री कुमारी को.
गायत्री ने गरीबी से लड़ कर अपने बूते पढ़ाई की. इंटर कला संकाय में झारखंड राज्य में थर्ड रैंक लायी. वह गुमला जिले की टॉपर रही. गायत्री गरीब परिवार की बेटी है. पिता सरजू सिंह और मां ललिता देवी उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं. ईंट-भट्ठा में. गायत्री का भाई भी दुकान में काम करता है. गरीबी के कारण गायत्री को बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.
बाद में उसने बेती स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार को बताया कि वह पढ़ना चाहती है. शिक्षक सुशील के सहयोग से राउमवि घाघरा में गायत्री का फिर से आठवीं कक्षा में नामांकन हुआ. इसी दौरान कुछ लोगों की मदद से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में उसका नामांकन हो गया. इसके बाद गायत्री ने पढ़ने के लिए दिन-रात एक कर दिया. मैट्रिक में 81 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया. इंटर में उसे 385 अंक मिले.
इस दौरान गायत्री लॉर्ड बुद्धा कॉलेज घाघरा में नौंवी कक्षा के छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाने भी लगी. उसने शिक्षक मिथिलेश महापात्र को अपनी आर्थिक स्थिति के मद्देनजर स्कूल में पढ़ाने का मौका देने के लिए कहा. महापात्र ने गायत्री को कॉलेज के निदेशक अनिरुद्ध चौबे से मिलवाया. गायत्री के जज्बे को देखते हुए उसे नौवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाने का मौका मिल गया.
जज बनना चाहती है गायत्री
न्यायिक पदाधिकारी (जज) बनने की चाहत रखनेवाली गायत्री बचपन से ही पढ़ाई में दिल लगा रही है. गायत्री ने कहा कि बचपन से जो सपना देखा है, उसे पूरा करना है. इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
खुश हैं घाघरा प्रखंड के लोग
गायत्री की सफलता से पूरा घाघरा प्रखंड खुश है. बीपीओ सुप्रिया पाठक, वार्डन जेनिभा कुल्लू, प्रिंस कुमार, पूनम कुमारी, मंजु कुमारी, अजरुन राम, संजय भगत, जीतेंद्र देवधरिया, संतोषी कुमारी ने गायत्री की सफलता पर बधाई दी है. डीएसइ एसडी तिग्गा ने कहा कि गायत्री ने जिन मुश्किलों में पढ़ाई कर सफलता पायी है, निश्चित रूप से वह अपने लक्ष्य को हासिल करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement