डुमरी : प्रखंड सभागार में बीस सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने की. बैठक में बैंक, पीएचइडी, बीएसएनएल, बाल विकास परियोजना, शिक्षा सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं बैठक मे देर से आने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों को समय पर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें.वैसे पदाधिकारी जो बैठक में अनुपस्थित रहेंगे, उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए सरकार को पत्राचार करने की बात कही गयी.