17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमट गांव में दो युवक की हत्या

सिसई (गुमला) : घाघरा प्रखंड के गोमट गांव निवासी स्व धोरी उरांव के बेटे विलियम उरांव (30 वर्ष) व स्व महावीर उरांव के बेटे मुकेश उरांव (21 वर्ष) की शुक्रवार की रात टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. दोनों का शव सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा झुपना टाड़ के जंगल में फेंका हुआ […]

सिसई (गुमला) : घाघरा प्रखंड के गोमट गांव निवासी स्व धोरी उरांव के बेटे विलियम उरांव (30 वर्ष) व स्व महावीर उरांव के बेटे मुकेश उरांव (21 वर्ष) की शुक्रवार की रात टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. दोनों का शव सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा झुपना टाड़ के जंगल में फेंका हुआ मिला.
शरीर में कई स्थानों पर टांगी से काटने का निशान है. मृतकों के पिता भूतपूर्व सैनिक थे. मुकेश ने इस वर्ष केओ कॉलेज, गुमला से इंटर की परीक्षा दी थी. विलियम मजदूरी करता था. एक माह पहले वह ईंट भट्ठा से घर आया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार दोपहर दोनों के शव को जंगल से बरामद किया. हत्या किसने व क्यों की है, इसका पता नहीं चला है.
स्कूली बच्चों ने शव को देखा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मुकेश अपने मामा को छोड़ने के लिए बाइक से टोटांबी गांव गया था. वहीं, विलियम जाना गांव से अपने बेटे को लाने के लिए निकला था. इसके बाद दोनों घर वापस नहीं लौटे. शनिवार की सुबह पाकरटोली गांव के बच्चे सिसई स्कूल जा रहे थे.
तभी झुपना टाड़ जंगल के समीप दो युवकों के शव को देखा. बच्चों ने इसकी सूचना गांववालों को दी. घटनास्थल पर मुखिया सुनीता देवी व पंसस बिनू उरांव पहुंचे. इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के पांच घंटे बाद सिसई पुलिस झुपना टाड़ पहुंची और शव को बरामद किया. दोनों की मोटरसाइकिल गायब है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
विलियम की पत्नी इंद्राणी देवी ने कहा कि उसके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह एक माह पहले ईंट भट्ठा से लौटा था. मुकेश के भाई राकेश उरांव ने बताया कि मुकेश ने इस बार इंटर की परीक्षा दी थी आैर पास हुआ था. अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. इधर, दोनों युवकों की हत्या से गोमट गांव में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें