Advertisement
गुमला के खिलाड़ियों ने कबड्डी में जीते 11 मेडल
सातवीं झारखंड जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला जिला तृतीय स्थान पर रहा. गुमला : जमशेदपुर में आयोजित पांचवीं राज्य स्तरीय भारोत्ताेलक प्रतियोगिता में गुमला के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने 11 मेडल प्राप्त कर गुमला जिला को गौरवान्वित किया है. 24 से 26 मई तक चली प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड, तीन […]
सातवीं झारखंड जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला जिला तृतीय स्थान पर रहा.
गुमला : जमशेदपुर में आयोजित पांचवीं राज्य स्तरीय भारोत्ताेलक प्रतियोगिता में गुमला के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने 11 मेडल प्राप्त कर गुमला जिला को गौरवान्वित किया है. 24 से 26 मई तक चली प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर व चार ब्रोंज पदक प्राप्त किया है. 60 केजी में रीता कुमारी, 48 केजी में वीणा कुमारी, 46 केजी में जगरानी टेटे व 44 केजी में भारोत्ताेलक में वीणा कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
इसी प्रकार श्वेता कुमारी, सुनीता तिग्गा व करिश्मा एक्का ने सिल्वर मेडल तथा निशा, बालमुनी, दीपक व एक अन्य ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है. वहीं बोकारो में 27 से 29 मई तक आयोजित सातवीं झारखंड जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में गुमला जिला तृतीय स्थान पर रहा. टीम की श्वेता कुमारी, जगरानी टेटे, रूपा कुमारी, अर्पणा मिंज, मंदीपा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, राधा कुमारी व अर्चना कुमारी ने बेहतरीन खेल दिखाया़
इनके दम पर गुमला जिला झारखंड में तृतीय स्थान पर रहा.खिलाड़ियों के गुमला लौटने पर मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ने इन्हें बधाई दी़ स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव वह प्रशिक्षण जुन्नू रैन ने कहा कि यहां के खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं.मौके पर महेश्वर साहू, अमित कुमार, विकास साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement