21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्रों का सही से नहीं हो रहा संचालन

पंसस की बैठक में प्रज्ञा केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही है परेशानी गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉफ्रेंस हॉल में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर प्रमुख सुदामा उरांव ने की, जिसमें विभागवार विभिन्न विभागों के कार्यों […]

पंसस की बैठक में प्रज्ञा केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये
जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही है परेशानी
गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉफ्रेंस हॉल में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर प्रमुख सुदामा उरांव ने की, जिसमें विभागवार विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये़
उन्होंने केंद्रों से समय पर जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने पर जोर दिया. सदस्यों ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र से विद्यार्थियों को जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र समय पर नहीं दिया जा रहा है. नौकरीपेशा के लिए भी प्रमाण पत्र बनवाने वालों को भी परेशानी हो रही है. प्रज्ञा केंद्रों का संचालन सही से नहीं हो रहा है, जिसका खमियाजा विद्यार्थी व नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
सदस्यों की इस समस्या को प्रमुख सुदामा उरांव व उपप्रमुख सिकंदर कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अंचल विभाग को प्रज्ञा केंद्रों का संचालन सही से कराने और समय पर आवेदकों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. वहीं कृषि विभाग की समीक्षा में कृषि विभाग द्वारा कराये जा रहे डोभा निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट की गयी़ कार्य में तेजी लाने और बरसात पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप डोभा निर्माण कराने का निर्देश दिया. बाल विकास विभाग की समीक्षा में विभाग से होने वाले सात प्रकार के कामों में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं कल्याण विभाग की समीक्षा में वर्ष 2016-17 में विद्यार्थियों के बीच वितरित की जानेवाली छात्रवृत्ति, साइकिल व पोषाक की जानकारी ली़ इसके अलावा बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग व विद्युत विभाग की समीक्षा में भी आवश्यक निर्देश दिये गये़ बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों, पंसे व रोसे से स्पष्टीकरण मांगा गया है़
मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, डॉ राकेश प्रसाद, विजय कुमार गोप, विजय सिंह, नरेंद्र पाठक, वी टोप्पो, जेइ रौनक मेहता, लीलांबर साहू, सीताराम साहू, असित सेन, राममोहन सोहन साहू, दिलीप साहू व शैलेश यादव सहित गुमला प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के पंसस व मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें