Advertisement
अन्याय कर रही है राज्य सरकार
आंदोलन. मांगों के समर्थन में रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ का प्रदर्शन अपनी 30 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकारी विद्यालयों की रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों ने सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ प्रदर्शन से पूर्व जुलूस निकाला़ मांगे नहीं माने जाने पर […]
आंदोलन. मांगों के समर्थन में रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ का प्रदर्शन
अपनी 30 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकारी विद्यालयों की रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों ने सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ प्रदर्शन से पूर्व जुलूस निकाला़ मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की बात कही गयी़
गुमला : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ गुमला के बैनर तले गुमला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों ने अपनी 30 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. शहर में जुलूस निकाल कर संयोजिकाओं का मानदेय घोषित करने, रसोइयों का वर्षों से बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने, बिना कारण विद्यालय से निकाली गयी रसोइयों व संयोजिकाओं को पुन: विद्यालय में बहाल करने संबंधी नारेबाजी की़ सिसई रोड से जुलूस शुरू होकर टावर चौक, मेन रोड, पटेल चौक, जशपुर रोड, एसएस बालिका हाई स्कूल पथ होते हुए सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचा, जहां जुलूस सभा के रूप में तब्दील हो गया.
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2003-04 से मध्याह्न भोजन के कार्य में लगी संयोजिकाओं से मुफ्त में काम लिया जा रहा है. विद्यालय में संयोजिका सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार से पांच बजे तक काम करती हैं, लेकिन सरकार संयोजिकओं को मानदेय नहीं देकर अन्याय कर रही है. विद्यालय में कार्यरत रसोइयों का वर्षों से मानदेय भी बकाया है. देवकी ने कहा कि हमारी मांग जायज है, इसलिए वर्ष 2003-04 से सरकारी विद्यालयों में कार्यरत संयोजिकाओं का मानदेय घोषित करना होगा. बकाया मानदेय का भुगतान करना होगा. मानदेय में सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह बढ़ोत्तरी की गयी है. बढ़ी हुई राशि को भी देना होगा.
यदि जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो संघ द्वारा प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विद्यालयों की रसोइया व संयोजिका उपस्थित थीं. प्रदर्शन के बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइया व संयोजिकाओं की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement