Advertisement
बिजली व्यवस्था सुधारें, नहीं तो आंदोलन : चेंबर
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ, तो सड़क पर उतरेंगे. विभाग का घेराव किया जायेगा. आंदोलन होगा. चेंबर के लोग गुरुवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिन्हा से बिजली की समस्या को लेकर […]
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुआ, तो सड़क पर उतरेंगे. विभाग का घेराव किया जायेगा. आंदोलन होगा.
चेंबर के लोग गुरुवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिन्हा से बिजली की समस्या को लेकर मिलने गये थे. एक घंटे तक वार्ता हुई. चेंबर के लोगों ने कहा गुमला में बिजली के तार झूल रहे हैं. एसी ने सेपरेटर के लिए फंड नहीं होने की बात कही. इसपर चेंबर ने कहा कि जितने सेपरेटर की जरूरत है, चेंबर उपलब्ध करायेगा. ग्रामीण व शहरी फीडर को एक करने के लिए एसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि चेंबर के लोगों से मिल कर सर्वे करें.
बिजली बिल समय से नहीं मिलने की शिकायत पर एसी ने सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया है. एसी ने इइ कुणाल किशोर व एसडीओ को रात नौ बजे तक बिजली सप्लाई की व्यवस्था को देखने के लिए कहा है. काम से गायब रहने पर कार्रवाई करने की बात कही. एसी ने कहा कि एआरपी व डीआरपी चालू हो रहा है.
एसी से मिलने वालों में अध्यक्ष अमित महेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, राजेश गुप्ता, गुन्नू शर्मा, राजेश लोहानी, सरजू प्रसाद, मो सब्बू, इसरारूल हसन वीरेन, गुरमीत सिंह, दुर्गा गुप्ताव शहनवाज खान सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement