गुमला : सदर प्रखंड के आंजन गांव में सर्वशिक्षा अभियान द्वारा संचालित मौसमी छात्रावास का एडीपीओ नलिनी रंजन ने निरीक्षण किया. वे बच्चों से मिले. उनकी पढ़ाई की स्थिति को जाना. उन्होंने कहा कि धान कटनी के बाद गुमला जिला के अधिकतर गांवों से खास कर आंजन गांव से बहुत संख्या में परिवारों का पलायन रोजगार के लिए महानगरों में हो जाता है.
पलायन करने वाले अभिभावक अपने साथ अपने बच्चों को भी ले जाते हैं, जिसे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. इन्हीं बच्चों के पलायन को रोकने व इनकी पढ़ाई अबाधित चलने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से मौसमी छात्रावास का संचालन किया जाता है.
जिले के सभी प्रखंड में मौसमी छात्रवास चलाया जा रहा है. आंजन का मौसमी छात्रावास वहां की एलएमसी समिति की देखरेख में सहायक शिक्षक दीप ज्योति गोप के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जहां 90 बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. मौके पर एपीओ मनीष तीडू, सुमार महतो, सुजीत झा सहित छात्र मौजूद थे.