24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में घुसा ट्रक, विरोध में सड़क जाम

गुमला : बुधवार की सुबह 9.30 बजे गुमला शहर के सिसई रोड में एक बड़ी घटना टल गयी़ नेशनल हाइवे 23 के सिसई रोड में एक हाइवा (जेएच07डी-2052) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन जिन तीन दुकानों को […]

गुमला : बुधवार की सुबह 9.30 बजे गुमला शहर के सिसई रोड में एक बड़ी घटना टल गयी़ नेशनल हाइवे 23 के सिसई रोड में एक हाइवा (जेएच07डी-2052) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन जिन तीन दुकानों को हाइवा ने अपनी चपेट में लिया, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद हाइवा के चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग गये. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया़ वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. 9.35 बजे से लेकर 11.15 बजे तक सड़क जाम रहा.
जानकारी के अनुसार, हाइवा में मोरम लदा हुआ था. मेन रोड की ओर जाने के दौरान सिसई रोड स्थित छठ तालाब पार करते ही हाइवा अनियंत्रित हो गया. हाइवा ने सबसे पहले मेन रोड की ओर से आते हुए एक ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में टक्कर मारी़ इसके बाद हाइवा दाहिने साइड सड़क किनारे स्थित तीनों दुकानों पंजाब बैंड पार्टी, सप्पु बाइक वर्क शॉप व राजू टावर दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इधर, सड़क जाम की सूचना पर गुमला सीओ सुनील चंद्र घटना जामस्थल पर पहुंचे, जहां सीओ द्वारा समझाने एवं मुआवजा का आश्वासन दिये जाने के बाद जामकर्ताओं ने जाम हटाया.
आठ लोगों ने भाग कर बचायी जान : अनियंत्रित हाइवा जिस समय दुकानों की ओर मुड़ा, उस समय पंजाब बैंड पार्टी दुकान में दुकान मालिक मोहम्मद मुमताज, उसका पुत्र व एक स्टाफ, सप्पु बाइक वर्क शॉप में मोहम्मद सप्पु, मोहम्मद मोइन व एक अन्य स्टाफ तथा राजू टावर दुकान में दुकान मालिक मोहम्मद राजू व एक अन्य दुकान पर ही थे. अनियंत्रित हाइवा को अपनी ओर आते देख सभी लोग भाग खड़े हुए़
जवान का बाइक क्षतिग्रस्त : हाइवा द्वारा दुकानों को अपनी चपेट में लेने से पहले सीआरपीएफ का एक जवान कोसमस टोप्पो मोहम्मद सप्पु की दुकान पर अपनी बाइक (जेएच1एक्स-7454) रिपेयरिंग करवा रहा था. हाइवा का चक्का उस बाइक पर चढ़ गया, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत :
जामकर्ताओं को समझाने और सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एसआइ एनके सिन्हा, सियाराम पासवान, बबलु बेसरा सहित अन्य एसआइ व पुलिस जवान पहुंचे. उन्होंने जामकर्ताओें से बातचीत की, लेकिन वे जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए़ इसके बाद गुमला सीओ सुनील चंद्र पहुंचे. समझाने के बाद जामकर्ता शांत हुए और जाम हटा लिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें