Advertisement
15.50 लाख की ठगी वापस दिलाने की गुहार
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के लुपुंगपाठ की मिलयानी टोप्पो ने धोखाधड़ी कर 15 लाख 50 हजार रुपये हड़पने वाले फरीद खां उर्फ मंगरा खां व ईश्वर प्रसाद साहू के खिलाफ गुमला डीसी, एसपी व एसडीओ से शिकायत की है. मिलयानी ने तीनों अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पैसा वापस […]
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के लुपुंगपाठ की मिलयानी टोप्पो ने धोखाधड़ी कर 15 लाख 50 हजार रुपये हड़पने वाले फरीद खां उर्फ मंगरा खां व ईश्वर प्रसाद साहू के खिलाफ गुमला डीसी, एसपी व एसडीओ से शिकायत की है.
मिलयानी ने तीनों अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पैसा वापस दिलाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि मिलयानी आदिम जनजाति (असुर) परिवार से है. मिलयानी के पति फरदीनंद टोप्पो बीएसएफ का जवान था, जिसकी ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी. इसके बाद वर्ष 2008 में सरकार की ओर से मुआवजा स्वरूप मिलयानी को उसके गुमला एसबीआइ बैंक के बचत खाता के माध्यम से 17 लाख रुपये मिले.
पैसा मिलने के बाद फरीद व ईश्वर ने 20 एकड़ जमीन देने की बात कह कर 16 लाख 50 हजार रुपये ठग लिये.बाद में दोनों ने अपने बचाव में घाघरा प्रखंड के ग्राम जलका में 1.73 एकड़ जमीन को एक लाख रुपये में मिलयानी के नाम पर लिखवाया है, जबकि बाकी के 15 लाख 50 हजार रुपये को फरीद व ईश्वर ने हड़प लिया है. बाकी की राशि की मांग करने पर दोनों मिलयानी व उसकी छोटी बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement