12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार एकादश ने खिताब पर जमाया कब्जा

ठुची उरांव नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासन एकादश को आठ रन से पराजित किया मैन ऑफ द मैच बने जगरनाथ पासवान गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ठुची भगत नाइट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी के बीच हुआ, जिसमें पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को आठ रनसे पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. […]

ठुची उरांव नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रशासन एकादश को आठ रन से पराजित किया
मैन ऑफ द मैच बने जगरनाथ पासवान
गुमला : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ठुची भगत नाइट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी के बीच हुआ, जिसमें पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को आठ रनसे पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पत्रकार एकादश की ओर से जगरनाथ पासवान ने ऑल-राउंडर प्रदर्शन किया.
उन्होंने 14 रन बनाये और तीन विकेट चटकाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, विशिष्ट अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी श्रवण साय, एसपी भीमसेन टुटी व बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष हीरा साहू ने पुरस्कारों का वितरण किया़
वहीं महासंग्राम मुकाबले में रांची फाइटर्स ने गुमला सुपर किंग को छह विकेट से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह, गुमला के एसडीओ केके राजहंस, बसिया एसडीओ अमर कुमार, इओ रवि शंकर, गुमला बीडीओ उमेश स्वांसी, सीओ सुनील चंद्र, बसिया बीडीओ रवि प्रकाश, जोय प्रभाकर, शंकुतला उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, बदरी गुलशन, मुकेश कुमार, अमरनाथ, दुर्जय पासवान, जीतेंद्र सिंह, मुकेश सोनी, दीपक गुप्ता, मनीष केशरी, एजाज, आरिफ हुसैन, गुड्डू चौरसिया, भोला चौधरी, आरिफ आलम, नीरज सिंह, अखिलेश कुमार, विनय ठाकुर, पिंटू, मुन्ना, संजय वर्मा, अंकित विश्वकर्मा व मोनू सहित कई लोग मौजूद थे.
छह ओवर में 54 रन ठोके
पहले मैच में पत्रकार व प्रशासन एकादशके बीच मुकाबला हुआ. प्रशासन एकादश ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने छह ओवर के मैच में एक विकेट खोकर 54 रन बनाये.
इसमें जीतेंद्र सिंह 19, जगरनाथ पासवान 14, अखिलेश कुमार ने 14 रन बनाये. प्रशासन की ओर से अनुराग ने दो विकेट लिये. 54 रन का पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम 46 रन पर सिमट गयी. प्रशासन की ओर से जोय प्रभाकर ने 11 व मनीष कुमार ने नौ रन बनाये. पत्रकार एकादश की ओर से जगरनाथ ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाये. आरिफ हुसैन ने दो विकेट लिये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें