Advertisement
काम नहीं हुआ, तो होंगे बरखास्त : डीसी
घाघरा (गुमला) : डीसी श्रवण साय ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी व प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों के साथ डोभा व तालाब निर्माण कार्य पर चर्चा की. इस दौरान डीसी ने पंचायतवार डोभा निर्माण की समीक्षा […]
घाघरा (गुमला) : डीसी श्रवण साय ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी व प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों के साथ डोभा व तालाब निर्माण कार्य पर चर्चा की. इस दौरान डीसी ने पंचायतवार डोभा निर्माण की समीक्षा की. कार्य में अनियमितता व लापरवाही बरतने वाले रोजगार व पंचायत सेवकों को जम कर फटकार लगायी.
डीसी ने कहा कि जिस कार्य के लिए आप लोगों को नियुक्त किया गया है, उस पर खरा उतरें. ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी़ दो दिन के अंदर अगर कार्य स्थल पर कार्य नहीं दिखा, तो सभी रोजगार व पंचायत सेवकों को बरखास्त कर दिया जायेगा.
सीओ सह प्रभारी बीडीओ समीर कच्छप ने सभी पंचायत सेवकों काे कार्य की प्रगति रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया है. जिसके द्वारा कार्य सही तरीके से नहीं किया गया है, उसके खिलाफ पत्र अग्रसारित कर जिला भेजने की बात कही़ वहीं सभी पंचायत सेवकों को रात में पंचायत भवन में विश्राम करने का निर्देश दिया. मौके पर दिवाकर केसरी, उमेश सारंगी, दिगंबर ओहदार, राहुल कुमार सुग्रीव, खुदीराम उरांव, राहुल कुमार, मारवाड़ी महतो, शिवेश्वर सिंह व अविनाश सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement