13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों ओर जय श्रीराम की गूंज

गुमला : गुमला जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में जुलूस निकाला गया. इसमें 50 हजार से भी अधिक लोग भाग लिये. 21 अखाड़ा शोभायात्र में शामिल हुए. जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बजरंग बली, बोलो बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय आदि नारों से शहर गूंज उठा. जुलूस […]

गुमला : गुमला जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में जुलूस निकाला गया. इसमें 50 हजार से भी अधिक लोग भाग लिये. 21 अखाड़ा शोभायात्र में शामिल हुए.
जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बजरंग बली, बोलो बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय आदि नारों से शहर गूंज उठा. जुलूस में चल रहे युवक लाठी, डंडा, तलवार, भाला व पारंपरिक हथियार भांजते चल रहे थे. जुलूस शहर के टावर चौक से शुरू हुआ, जो पालकोट रोड, स्टेट बैंक मोड़, घाटो बगीचा होते हुए सिसई रोड तालाब के पास पहुंचा. इसके बाद सिसई रोड से होते हुए टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए लोहरदगा रोड में जुलूस प्रवेश किया. यहां से जुलूस थाना चौक से होते हुए पुन: टावर चौक के पास पहुंच कर संपन्न हुआ.
जुलूस के सबसे आगे आगे केंद्रीय महावीर मंडल गुमला के पदाधिकारी व गुमला के प्रबुद्ध लोग चल रहे थे. उसके पीछे -पीछे विभिन्न क्लब व अखाड़ा के लोग थे. जगह जगह पर शस्त्र परिचालन हुआ. जुलूस के सबसे पीछे झांकी थी. जुलूस व झांकी देखने दूर दूर से लोग गुमला पहुंचे. शहर का चप्पा चप्पा लोगों की भीड़ से पटा हुआ था.
जुलूस में शामिल हुए शहर के गणमान्य लोग
जुलूस में नपं उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, सचिव सत्यनारायण पटेल सत्ता, अमित पोद्दार, रमेश कुमार, निर्मल गोयल, वीरेंद्र प्रताप सिंह गुड्डा, दीपक कुमार गुप्ता, पवन अग्रवाल, छोटे सोनी, गोपाल गोप, सीताराम फोगला, बृज फोगला, बाघंबर ओहदार, उत्तम गोयल, विजय गोयल, राजेश अग्रवाल, पद्म साबू, अशोक जायसवाल, दिलीप मंत्री, ओमप्रकाश गोयल, मुरली मनोहर प्रसाद, दामोदर कसेरा, भूपन साहू, विजय मिश्र, मिशिर कुजूर, विनोद कुमार, नंदलाल विश्वकर्मा, अनुप कुमार गुप्ता, निर्मल कुमार, कृष्णा राम, कृष्णा मिश्र, गणपतलाल चौरसिया सहित कई लोग माैजूद थे.
शस्त्र का परिचालन हुआ
जुलूस में जय हनुमान संघ, श्रीराम भक्त संघ, लाला मेमोरियल क्लब, जय तुलसी वीर संघ, जय माता शबरी संघ, लक्ष्मण नगर, रामनगर, पवन पुत्र संघ, महादेव संघ, पवन संघ, राणा संघ, जयश्री राम संघ, महावीर मंडल समिति पुग्गू, मोना क्लब, अांबेडकर नगर, जय बजरंग बली संघ, र्ती नवयुवक संघ, न्यू गुमला क्लब शामिल हुआ.
जुलूस के दौरान निर्धारित स्थल पर शस्त्र परिचालन हुआ. युवकों द्वारा शस्त्र परिचालन के दौरान पूरा वातावरण बजरंग बली के नारों से गूंजता रहा. शहर के पालकोट रोड में लक्ष्मी मंदिर, सिसई रोड में छठ तालाब के समीप, टावर चौक, देवी मंदिर मोड़, अनिल पान दुकान, पटेल चौक, गोपाल मंदिर, थाना मोड़, गैस गली चौराहा, बेहरा दुकान के समीप शस्त्र परिचालन हुआ.
सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था
रामनवमी जुलूस को लेकर गांव से लेकर शहर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. खास कर गुमला शहरी क्षेत्र में जगह -जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आयी. हालांकि जुलूस निकलने से पहले ही सुबह प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की.
पूजा के दौरान लगी आग, हादसा टला
सदर थाना के टोटो गांव में आग लगने से पशु आहार जल कर राख हो गया. पूरे गोदाम में आग लग जाने से लगभग एक ट्रक पुआल जल गया है. इससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
हालांकि आग लगने के तुरंत बाद आसपास के लोग पहुंचे गये. एक सौ से अधिक लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया. इससे आग पर काबू पाया गया. लोगों के आग बुझाने के दौरान ही दमकल गाड़ी पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि हरि प्रजापति के घर में रामनवमी को लेकर पूजा हो रही थी. तभी चिंगारी पुआल में चली गयी आैर आग लग गयी. आग लगने के तुरंत बाद पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी व पति प्रमोद ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
महाष्टमी जुलूस का लोगों ने किया स्वागत
डीएसपी रोड व जवाहर नगर के मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार की रात यशराज मार्बल ट्रेडर्स परिसर के समीप महाष्टमी के जुलूस का स्वागत किया. जुलूस के डीएसपी रोड पहुंचने पर केंद्रीय महावीर मंडल के पदाधिकारियों को माला पहना कर व चना एवं शरबत पिला कर अभिनंदन किया गया. मौके पर द्वारिकानाथ मिश्र, विपिन सिंह, आकाश ठाकुर डब्बू, चंदन कुमार दास, मुकेश कुमार, अमित मिश्र, अरुण साहू, विकास श्रीवास्तव गोलू, मौसम ठाकुर, विक्की श्रीवास्तव, गोपाल साहू, रवि साहू, बाबूलाल साहू सहित दर्जनों युवकों ने भूमिका निभायी.
ब्राह्मण परिषद ने किया स्वागत
उत्कल ब्राह्मण परिषद शाखा गुमला द्वारा रामनवमी के अवसर पर पालकोट रोड स्थित उत्कल प्वाइंट में स्टॉल लगा कर जुलूस का स्वागत किया गया. मौके पर वंशीधर नंद, महावीर प्रसाद मिश्र, संजय महापात्र, श्याम मिश्र, पारस दास, अश्विनी नंद, सुबोध दास, भोलानाथ दास, चितरंजन मिश्र, विजय षाडंगी, विजय मिश्र, शैल मिश्र, रेखा दास, संजना मिश्र, राखी मिश्र, सुजाता दास सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें