Advertisement
148 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
लापरवाही. पैसा लेने के बाद भी अधूरे हैं कई स्कूलों का भवन निर्माण गुमला जिले के 148 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भवन निर्माण अधूरा है. स्कूल के एचएम सह सचिव पैसा लेने के बाद भी भवन नहीं बना रहे हैं. कहीं नौ, तो कहीं छह से सात वर्ष से भवन अधूरा है. डीएसइ ने […]
लापरवाही. पैसा लेने के बाद भी अधूरे हैं कई स्कूलों का भवन निर्माण
गुमला जिले के 148 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भवन निर्माण अधूरा है. स्कूल के एचएम सह सचिव पैसा लेने के बाद भी भवन नहीं बना रहे हैं. कहीं नौ, तो कहीं छह से सात वर्ष से भवन अधूरा है. डीएसइ ने सभी स्कूलों के एचएम का वेतन रोक एफआइआर करने का निर्देश दिया.
दुर्जय पासवान
गुमला : पैसा लेकर स्कूल भवन नहीं बनाने वाले गुमला जिले के 148 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने की है.
डीएसइ ने सभी प्रखंड के बीइइओ को निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों में भवन पूरा नहीं हुआ है, वहां के एचएम सह सचिव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. जबतक भवन पूरा नहीं होगा, वेतन भी रुका रहेगा. जिले के 12 प्रखंडों में 148 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भवन का निर्माण अधूरा है. कहीं नौ वर्ष, तो कहीं पांच से छह-सात वर्ष से भवन का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इस कारण विद्यार्थियों को स्कूल में बैठने में दिक्कत हो रही है. कई स्कूलों में तो भवन के अभाव में बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढ़ने को विवश हैं.
कार्रवाई नहीें होती
गुमला जिले के बीइइओ के कामकाज से भी वरीय अधिकारी नाराज हैं़ इस संबंध में वरीय अधिकारी कई बार टिप्पणी भी कर चुके हैं, क्योंकि बीइइओ के जिम्मे स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी देते रहना है. प्रत्येक सप्ताह 20 स्कूल की रिपोर्ट देनी थी, लेकिन गुमला में कोई काम नहीं हो रहा है. यहां तक कि जो एचएम भवन नहीं बनाये हैं, उनके खिलाफ कई बार बीइइओ को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, लेकिन काेई कार्रवाई नहीं की गयी़ यही वजह है कि भवन अधूरा है.
बीइइओ व जेई सहयोग नहीं करते
सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता मोहम्मद श्मशाद ने कहा कि एक दर्जन पत्र बीइइओ को भेजा गया है, जिसमें स्कूल भवन पूरा कराने के लिए कहा गया है, लेकिन प्रखंड के बीइइओ व कनीय अभियंता की लापरवाही व सहयोग नहीं करने के कारण भवन का काम अधूरा पड़ा हुआ है.
बार बार पत्र देकर निर्देश देने के बाद भी काम नहीं हो रहा है. रूफ लेबल तक हुए काम को एक माह व नये काम को जून माह तक पूरा करने के लिए कहा गया है. काम नहीं होने पर एफआइआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कई स्कूलों में नहीं हुई ढलाई
गुमला जिले में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां दीवार खड़ी कर स्कूल के एचएम पैसा डकार गये हैं. कई स्कूलों में ढलाई नहीं हुई है. अगर ढलाई हुई, तो प्लास्टर व दरवाजा नहीं लगाये गये हैं. ऐसे स्कूल के एचएम की बात सुने, तो कई स्कूल भवन का निर्माण उग्रवादी व अपराधियों द्वारा लेवी की मांग के कारणअधूरा है.
सचिव के तेवर गरम हैं
शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने एक माह पहले रांची में बैठक ली थी. उस बैठक में गुमला से सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता मोहम्मद श्मशाद शामिल हुए थे़
बैठक में सचिव ने कहा था कि जिस स्कूल के एचएम सह सचिव को भवन बनाने के लिए खाते में पैसा दिया गया है, लेकिन लंबे समय से पैसा लेने के बाद भी भवन नहीं बना रहे हैं, ऐसे में गबन का मामला स्पष्ट होता है. भवन नहीं बनाने वाले स्कूलों के एचएम की सूची श्रीमती पटनायक ने मांगी थी, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.
स्कूल भवन नहीं बनाने वाले एचएम का वेतन रोक दिया गया है. एफआइआर का भी निर्देश दिया गया है. जबतक भवन पूरा नहीं होता है. वेतन बंद रहेगा. पहले काम. उसके बाद ही वेतन देंगे.
सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीएसइ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement