Advertisement
मांगों को लेकर सेविकाओं का धरना
चार अप्रैल की रांची की रैली में शामिल होने का निर्णय गुमला : झारखंड प्रदेश संयुक्त आंगनबाड़ी वर्क्स यूनियन शाखा गुमला के बैनर तले शनिवार को गुमला की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया़ उन्होंने बकाया पोषाहार राशि व मानदेय सहित अन्य मांगों को […]
चार अप्रैल की रांची की रैली में शामिल होने का निर्णय
गुमला : झारखंड प्रदेश संयुक्त आंगनबाड़ी वर्क्स यूनियन शाखा गुमला के बैनर तले शनिवार को गुमला की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया़ उन्होंने बकाया पोषाहार राशि व मानदेय सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की. मौके पर जिला अध्यक्ष उषा नायक ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं समाज के सबसे निचले तबके की प्रशासनिक इकाई हैं, जिन्हें सिर्फ छह कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. वर्तमान समय में छह से भी अधिक प्रकार के काम लिये जा रहे हैं. इसके बाद भी समय पर मानदेय नहीं मिलता है. यहां तक कि वर्ष 2011 के फरवरी व मार्च माह व वर्ष 2015 के मई माह से वर्ष 2016 के मार्च माह तक की पोषाहार राशि बकाया है.
इसी प्रकार वर्ष 2013 के सितंबर माह से जुलाई माह तक की पोषाहार सबला राशि, वर्ष 2016 के जनवरी से मार्च माह के मानदेय व पोषाहार राशि अभी तक बकाया है, जिससे भारी परेशानी हो रही है. श्रीमती नायक ने कहा कि हमारी मांग जायज है. चार अप्रैल को रांची राजभवन के समक्ष विशाल रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें हम आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की समस्या पर चर्चा की जायेगी़ रैली में जिले से भी सैकड़ों की संख्या में सेविका व सहायिकाएं शामिल होंगी. मौके पर सचिव आशा एरेन बखला, कोषाध्यक्ष सईदा खातून सहित गुमला प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement